शाहरुख के बाद अब इमरान बोले- ”माय नेम इज खान एंड आइ एम नॉट ए टेरेरिस्ट”

किसी जमाने में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान ने भारतीय सिने जगत के किंग खान शाहरुख खान का एक डायलॉग दोहराया है. इमरान ने यह डायलॉग तब बोला जब उन्हें वर्ष 2014 के पाकिस्तान टेलीविजन के हेडक्वार्टर पर हमले के सभी चार मामलों में अग्रिम जमानत मिल गयी.... इमरान ने ट्‌वीट किया-माय नेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 11:56 AM

किसी जमाने में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान ने भारतीय सिने जगत के किंग खान शाहरुख खान का एक डायलॉग दोहराया है. इमरान ने यह डायलॉग तब बोला जब उन्हें वर्ष 2014 के पाकिस्तान टेलीविजन के हेडक्वार्टर पर हमले के सभी चार मामलों में अग्रिम जमानत मिल गयी.

इमरान ने ट्‌वीट किया-माय नेम इज खान एंड आइ एम नॉट ए टेरेरिस्ट’ ‘. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, इस फैसले से साबित हो गया कि मैं सच्चा हूं ना कि आतंकवादी. मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है.
गौरतलब है कि इमरान खान क्रिकेटर से राजनेता बने हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का डायलॉग बोला है. इस मौके पर इमरान ने नवाज शरीफ पर हमला भी बोला.