Viral tweet : शादी के बाद विराट कोहली ने इस खिलाड़ी से मांगे ”हनीमून टिप्स”

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी शादी के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. दोनों ने इटली के मिलान में 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गये. इस समय दोनों सिलेब्रेटी हनीमून ट्रीप पर रोम में हैं.... दोनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 4:45 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी शादी के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. दोनों ने इटली के मिलान में 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गये. इस समय दोनों सिलेब्रेटी हनीमून ट्रीप पर रोम में हैं.

दोनों की हनीमून तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तसवीर पोस्‍ट की, जिसमें दोनों बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. देश की सबसे चर्चित जोड़ी की शादी की खबर मीडिया में छायी रही. जब दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तसवीरें शेयर की और अपने फैन्स को बताया कि दोनों विवाह बंधन में बंध गये हैं, तो उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गयी.

टीम इंडिया के साथी खिलाडियों ने भी विराट-अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं दी. विराट सेना के शानदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी अपने कप्तान को शादी की शुभकामनाएं दी और ट्वीट किया, नये सफर की शुरुआत के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई, क्लब में आपका स्वागत है कैप्टन.
रहाणे ने शादी के दिन विराट को बधाई दी, लेकिन कोहली ने दो दिनों के बाद यानी 13 दिसंबर को उन्‍हें थैंक्स कहा. लेकिन कोहली ने आगे जो लिखा वो इस समय सोशल मीडिया पर छा गया है और कोहली केफैंन्सउस मैसेज पर मजा ले रहे हैं.
दरअसल कोहली ने रहाणे को थैंक्‍स कहते हुए उनसे हनीमून टिप्स मांग लिया. कोहली ने ट्वीट करते हुए रहाणे को लिखा, शुक्रिया दोस्त, आपसे कुछ टिप्स के इंतजार में हूं. कोहली को ऐसा लिखना था उसके बाद से उनके फैंन्स ने मजा लेना शुरू कर दिया.