IND vs SL : भारत ने श्रीलंका पर पारी और 239 रन की बड़ी जीत दर्ज की, अश्विन ने बनाया सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड

नागपुर : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने आज श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक पारी और 239 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली और तीन मैचों की श्रृंखला में भी 1 – 0 से बढ़त बना ली.... आफ स्पिनर रविचंद्रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 10:02 AM

नागपुर : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने आज श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक पारी और 239 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली और तीन मैचों की श्रृंखला में भी 1 – 0 से बढ़त बना ली.

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने का डेनिस लिली का रिकार्ड तोडा. लिली ने 56 मैचों में यह कमाल किया था जबकि अश्विन का यह 54वां टेस्ट है.

भारत ने इससे पहले 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश को एक पारी और 239 रन से हराया था जब राहुल द्रविड टीम के कप्तान थे.

अश्विन ने 130 रन देकर आठ विकेट लिये. उन्होंने लाहिरु गामेगे को दूसरा पर आउट करके श्रीलंकाई पारी का अंत किया. जीत के बाद टीम ने कोई जश्न नहीं मनाया और खिलाड़ियों ने बस अश्विन को हाथ मिलाकर बधाई दी. श्रीलंका के लिए सिर्फ कप्तान दिनेश चांदीमल ( 61 ) कुछ देर टिक सके. बाकी बल्लेबाजों में वह माद्दा नजर ही नहीं आया जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी होता है.

श्रीलंका को इस हार की टीस लंबे समय तक महसूस होगी क्योंकि चंद बरस पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह शीर्ष टीमों में शुमार की जाती रही है. अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैचों की तरह ही वह यहां भी साढे तीन दिन में मैच हार गई.