क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 60 करोड़ रुपये का नुकसान, जब Boxing Day Test दो दिन में ही हुआ खत्म

Boxing Day Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े आयोजनों के बाद भी लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. एशेज सीरीज का चौथा मैच दो दिन में खत्म होने के बाद बोर्ड को करीब 60 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी साल भारत की मेजबानी करने के बावजूद बोर्ड को करीब 68 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

By AmleshNandan Sinha | December 27, 2025 10:31 PM

Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी है, भले ही एमसीजी में खेले गए चौथे टेस्ट में उसे इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो. बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिनों से कम ही समय में खत्म हो गया और इस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी इससे खुश नहीं है. एशेज भले ही उनकी हो गई हो, लेकिन इस प्रक्रिया में सीए को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 2024-25 का वित्तीय वर्ष क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए उतना अच्छा नहीं रहा. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के बावजूद उन्हें 11.3 मिलियन डॉलर (68.05 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. 2025-26 की एशेज सीरीज उनके लिए स्थिति को बदलने का एक अवसर था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

एशेज के टेस्ट खत्म हुए दो ही दिन में

पर्थ में खेला गया एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिनों में ही समाप्त हो गया. इसके परिणामस्वरूप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टिकट राजस्व में 5 मिलियन डॉलर (30.12 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. लेकिन यह अंत नहीं है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चौथा टेस्ट मैच भी दो दिनों में समाप्त हो जाने के बाद, क्रिकेट क्रिकेट एजेंसी (सीए) को 10 मिलियन डॉलर (60.22 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ है. बॉक्सिंग डे पर आधिकारिक उपस्थिति 94,199 थी और दूसरे दिन 92,045 दर्शक आए थे.

टिकट के पैसे वापस करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सीए ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि तीसरे दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं और चौथे दिन के टिकटों की भी भारी मांग थी, लेकिन सीए को कोई मुनाफा नहीं होगा. उन्हें टिकटों का पैसा वापस करना होगा. एमसीजी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं हारी और न ही इंग्लैंड ने दौरे का अपना पहला टेस्ट जीता, बल्कि सीए को भी नुकसान हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने स्वीकार किया कि छोटे टेस्ट मैच व्यवसाय के लिए अच्छे नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘एक प्रशंसक के रूप में टेस्ट क्रिकेट देखना जितना रोमांचक, आकर्षक और आनंददायक था, हम स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट लंबा चले. सीधे शब्दों में कहूं तो, छोटे टेस्ट मैच व्यवसाय के लिए खराब हैं. इससे अधिक स्पष्ट मैं कुछ नहीं कह सकता.’

15 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीता इंग्लैंड

लगभग 15 साल तक ऑस्ट्रेलिया के मैदान इंग्लैंड के लिए कब्रगाह बने रहे. जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज इंग्लैंड खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद नहीं पता था, लेकिन आज यह सिलसिला खत्म हुआ. गुरुवार शाम को एमसीजी में, यह अभिशाप आखिरकार टूट गया. मुश्किल से दो दिन चले टेस्ट मैच में, इंग्लैंड ने 175 रनों का पीछा करते हुए 2010 के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी पहली जीत दर्ज की और क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बच गया. पहले पांच सत्रों में 26 विकेट गिरे और दोनों ही टीमें कभी भी सहज नहीं दिखीं.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली के बाद अब शुभमन गिल की बारी, खेलेंगे Vijay Hazare Trophy के इतने मैच

विराट कोहली की दरियादिली, VHT में जिस स्पिनर ने किया आउट, उसी के साथ ली सेल्फी; दिया ऑटोग्राफ वाला बॉल

टेस्ट कोचिंग के लिए BCCI ने इस धाकड़ खिलाड़ी से किया था एप्रोच, गंभीर पर नहीं रहा भरोसा