अगले साल इंग्लैंड दौरे पर भारत का टी-20 से आगाज…देखें कार्यक्रम

लंदन : भारत अगले साल इंग्लैंड के अपने दो महीने से अधिक लंबे दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से करेगा. दौरे का अंत पांच टेस्ट की सीरीज के साथ होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा की. दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 6:57 AM
लंदन : भारत अगले साल इंग्लैंड के अपने दो महीने से अधिक लंबे दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से करेगा. दौरे का अंत पांच टेस्ट की सीरीज के साथ होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह घोषणा की.
दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत तीन जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में होगी, जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे. इसके बाद पांच टेस्ट एजबस्टन, लॉर्ड्स ट्रेंटब्रिज, रोज बाउल और द ओवल में होंगे. इसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगली गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगी.यह हमेशा की तरह बहुप्रतीक्षित मुकाबला है, जो पांच दिवसीय प्रारुप को दुनिया भर में काफी दर्शक दिलाता है.
कार्यक्रम इस प्रकार
3 जुलाई: पहला टी-20, ओल्ड ट्रैफर्ड
6 जुलाई: दूसरा टी-20, सोफिया गार्डंस
8 जुलाई: तीसरा टी-20, काउंटी ग्राउंड
12 जुलाई: पहला वनडे, ट्रेंटब्रिज
14 जुलाई: दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई: तीसरा वनडे, हेडिंग्ले
एक से 5 अगस्त: पहला टेस्ट, एजबस्टन
नौ से 13 अगस्त: दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
18 से 22 अगस्त: तीसरा टेस्ट, ट्रेंटब्रिज
30 अगस्त से 3 सितंबर: चौथा टेस्ट, रोज बाउल
सात से 11 सितंबर: 5वां टेस्ट, द ओवल