विराट से मिलने श्रीलंका पहुंचीं अनुष्का, सोशल मीडिया में ‘विरुष्का’ नाम से फोटो वायरल

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका टूर पर है और वहां विराट कोहली की टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही है. भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है. जश्न के इस मौके पर विराट को बधाई देने उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा श्रीलंका पहुंच गयी हैं. अनुष्का के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 2:00 PM

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका टूर पर है और वहां विराट कोहली की टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही है. भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है. जश्न के इस मौके पर विराट को बधाई देने उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा श्रीलंका पहुंच गयी हैं. अनुष्का के श्रीलंका जाने और विराट से उनके मिलने की तसवीरें विरुष्का के नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं.

अनुष्का और विराट पिछले कुछ सालों से प्रेम संबंध में हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने शादी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वे अकसर साथ छुट्टियां बिताते हैं और अपने संबंधों को लेकर काफी गंभीर भी हैं.

बाउंसर लगने से चोटिल हुए डेविड वार्नर, पिच पर गिरे

कुछ समय पहले जब वे छुट्टियां बिताने उत्तराखंड गये थे, तो ऐसी खबरें आयीं थीं कि वे दोनों सगाई करने वाले हैं, लेकिन फिर कोहली ने स्पष्ट किया कि वे सगाई नहीं कर रहे हैं और अगर करेंगे, तो छुपायेंगे नहीं.
इस अवसर पर अनुष्का ने कोच रवि शास्त्री से भी मुलाकात की और उनके साथ तसवीर भी खिंचवाई. इस मौके पर श्रीलंका के कई क्रिकेट फैंस वहां मौजूद थे.