युवराज के लिये बंद नहीं हुये हैं दरवाजे : मुख्य चयनकर्ता

पाल्लेकल : श्रीलंका के खिलाफ अगामी एकदिवसीय दौरे के लिये खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिलने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आज यहां कहा कि युवी को आराम दिया गया है और उनके लिये दरवाजे बंद नहीं हुये हैं. टीम में युवराज का चयन नहीं होने पर यह कयास लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:01 PM

पाल्लेकल : श्रीलंका के खिलाफ अगामी एकदिवसीय दौरे के लिये खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिलने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आज यहां कहा कि युवी को आराम दिया गया है और उनके लिये दरवाजे बंद नहीं हुये हैं. टीम में युवराज का चयन नहीं होने पर यह कयास लगाये जा रहे थे कि उनका करियर खत्म हो गया लेकिन ऐसी आशंकाओं पर विराम लगाते हुये प्रसाद ने कहा कि युवराज को आराम दिया गया है और हम विश्व कप के लिये टीम को तैयार कर रहे हैं जिसके तहत युवाओं को मौका दिया गया है.

प्रसाद ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिये दरवाजा बंद नहीं होता है. सब को क्रिकेट खेलने का अधिकार है. यह उनका जुनून है. वे अपने जुनून का पीछा कर रहे हैं. हम विभिन्न संयोजनों को आजमाना चाहते है. टीम चयन के समय सभी संभावित नामों पर चर्चा की गयी थी.

INDvsSL : युवराज सिंह की ODI से छुट्टी, रोहित शर्मा और मनीष पांडे की टीम में वापसी

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे अगासी का उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि उनका करियर का ग्राफ 30 वर्ष की उम्र के बाद चढ़ा था. तीस वर्ष की उम्र तक उन्होंने दो या तीन खिताब ही जीते थे. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भारत ए टीम के शानदार प्रदर्शन के लिये उन्होंने कोच राहुल द्रविड की तारीफ करते हुए कहा कि द्रविड जैसा कोच मिलने से युवाओं को काफी फायदा हो रहा है.