जो काम सचिन-सौरव नहीं कर पाये वो काम लोकेश राहुल ने कर दिखाया, कोलंबो टेस्ट में किया बड़ा कमाल

नयी दिल्ल : वायरल फीवर की वजह से श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाने वाले लोकेश राहुल ने टीम में वापसी के साथ ही बड़ा धमाका किया है. कोलंबो टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी करते हुए आज शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 57 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 2:28 PM

नयी दिल्ल : वायरल फीवर की वजह से श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाने वाले लोकेश राहुल ने टीम में वापसी के साथ ही बड़ा धमाका किया है. कोलंबो टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी करते हुए आज शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 57 रन की पारी खेली.

इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्‍ट कैरियर में बड़ी कामयाबी भी हासिल कर ली है. राहुल ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही टेस्‍ट कैरियर में 8वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. लेकिन इसके साथ ही उनहोंने टेस्‍ट मैच में लगातार 6ठा अर्धशतक भी पूरा कर लिया. राहुल ने पिछली सभी 6 पारियों में अर्धशतक जमाया है. ऐसा करने वाले वो भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं.

पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, देखें VIDEO

सबसे बड़ी बात है राहुल ने जो कारनामा किया है वो कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्‍गज खिलाडियों को भी नसीब नहीं हुआ है. राहुल से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड और गुंडप्‍पा विश्वनाथ ने किया था.

नाराज अर्जुन रणतुंगा, नहीं देखते श्रीलंकाई टीम के मैच

वेतन विवाद : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश दौरे की बहिष्कार की धमकी दी