पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम पर फिक्सिंग का साया, दो और खिलाडियों के शामिल होने की होगी जांच

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जांच करेगा कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित तौर पर दो और खिलाड़ी शामिल थे या नहीं. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. ‘जंग ‘ समाचार पत्र के अनुसार पिछले गुरवार को बोर्ड की तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष ब्रिटेन की राष्ट्रीय क्राइम एजेंसी में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 9:00 AM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जांच करेगा कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित तौर पर दो और खिलाड़ी शामिल थे या नहीं. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

‘जंग ‘ समाचार पत्र के अनुसार पिछले गुरवार को बोर्ड की तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष ब्रिटेन की राष्ट्रीय क्राइम एजेंसी में संचालन अधिकारी के बयान में दौरान लगातार बल्लेबाज उमर अकमल और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का नाम सामने आया.

बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन की पुष्टि किए बिना वे इन्हें नोटिस या आरोप पत्र नहीं भेज सकते. एक सूत्र ने कहा, ‘ ‘बयान में उनके नाम का जिक्र है और एनसीए अधिकारी ने खुलासा किया था कि सट्टेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कई बार उनका नाम लिया. ‘ ‘
हाल के महीने में उमर को दोबार पाकिस्तान टीम से बाहर किया गया है. वह वेस्टइंडीज दौरे और चैंपियंस ट्राफी के दौरान फिटनेस टेस्ट में विफल रहे थे. मोहम्मद समी मार्च 2016 के बाद से पाकिस्तान की ओर से नहीं खेले हैं. वह तब मोहाली में विश्व टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे.

Next Article

Exit mobile version