”अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर शोले”, पढ़ें, सहवाग का अनोखा ट्वीट

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर आज अपना 68वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्‍हें बधाई संदेश दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 1:55 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर आज अपना 68वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनके जन्‍मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्‍हें बधाई संदेश दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

वीरु जो अपने अनोखे अंदाज में टिप्‍पणी करने के लिए मशहूर हैं, उन्‍होंने गावस्‍कर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अनोखा ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, जो सुनील गावस्कर ने बिना हेलमेट के किया, आज वह कई तरहों के उपकरणों के साथ मिलकर भी करना मुश्किल है. अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर शोले हैं.

अपने दूसरे ट्वीट में वीरु ने एक फिल्‍म की चर्चा करते हुए लिखा, सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बधाई, आपका जन्मदिन फिल्म ‘मालामाल’ देखकर मना रहा हूं. गौरतलब हो कि 1988 में आई फिल्म ‘मालामाल’ में सुनील गावस्कर ने बतौर गेस्ट एक्‍टर के रूप में काम किया था. ये फिल्म एक नोवल पर आधारित थी, फिल्म में मुख्य भूमिका में नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह थे.