जैसन राय के नाम अनोखा रिकॉर्ड, ”आब्सट्रक्टिंग द फील्ड” आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने : VIDEO

टांटन : क्रिकेट का खेल रोमांच और अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. इसमें नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच कल खेले गये टी-20 मुकाबले में ऐसा ही एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बन गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार नजारा देखा गया. पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 1:55 PM

टांटन : क्रिकेट का खेल रोमांच और अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. इसमें नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच कल खेले गये टी-20 मुकाबले में ऐसा ही एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बन गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार नजारा देखा गया.

पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक बल्लेबाज को अनोखा आउट दिया गया. दरअसल इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जैसन राय को कल के मैच में अजीबोगरीब तरीके से आउट करार दे दिया गया. दरअसल रन लेने के दौरान राय गेंद की लाइन में आ गये. गेंद स्टंप की लाइन में जा रहा था.

मैदानी अंपायर ने तो उन्‍हें आउट नहीं दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाडियों ने अपील किया तो मैदानी अंपायर ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर को कॉल किया. थर्ड अंपायर ने राय को रन आउट करार दे दिया. यह पहला मौका है जब किसी भी बल्लेबाज को इस प्रकार से आउट दिया गया.
दरअसल इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 175 का लक्ष्य था तथा राय (67) और जोनी बेयरस्टॉ (47) के बीच दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी से वह एक समय 2-0 से बढ़त हासिल करने की स्थिति में था. लेकिन राय को ‘आब्सट्रक्टिंग द फील्ड ‘ आउट दिया गया जिसके बाद पारी बिखर गयी. राय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गये. राय के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की पारी लड़खड़ा गयी और दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया और श्रृंखला भी 1-1 से बचा ली.

Next Article

Exit mobile version