आईसीसी महिला विश्वकप को समर्पित है आज गूगल का डूडल

आज से आईसीसी महिला विश्वकप की शुरुआत हो रही है. गूगल ने इस दिन को खास बनाने के लिए आज डूडल बनाया है. चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद आज महिला विश्वकप की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा है. गूगल के डूडल में क्रिकेट ग्राउंड को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 10:41 AM

आज से आईसीसी महिला विश्वकप की शुरुआत हो रही है. गूगल ने इस दिन को खास बनाने के लिए आज डूडल बनाया है. चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद आज महिला विश्वकप की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा है.

गूगल के डूडल में क्रिकेट ग्राउंड को चित्रित किया गया है. जिसमें क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस डूडल में आप खुद भी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा सकते हैं, इसमें खेलने की सुविधा उपलब्ध है. इसमें शेयर का भी आप्शन दिया गया है.
आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इन टीमों में शामिल हैं आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान.

Next Article

Exit mobile version