बारिश के कारण मैच बाधित, धवन व रहाणे की अर्धशतकीय पारी

पोर्ट आॅफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां बारिश के कारण मैच दो बार रोकना पड़ा. पहली बार बारिश के कारण लगभग 45 मिनट तक खेल रुका रहा. भारत ने जब 38 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे तब बारिश आ गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2017 11:18 PM

पोर्ट आॅफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां बारिश के कारण मैच दो बार रोकना पड़ा. पहली बार बारिश के कारण लगभग 45 मिनट तक खेल रुका रहा. भारत ने जब 38 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे तब बारिश आ गयी और खेलना रोकना पड़ा. उस समय कप्तान विराट कोहली 30, जबकि महेंद्र सिंह धौनी दो रन बनाकर खेल रहे थे.

बारिश के बाद जब मात्र 1.3 ओवर की गेंदबाजी हुई तो फिर से बारिश आ गयी. इसके बाद फिर मैच को दूसरी बार रोकना पड़ा. उस समय विराट कोहली 32 और धौनी नौ रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले शिखर धवन ने 87, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 62 रन की पारी खेली. युवराज मात्र चार रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहलेवेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर करते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को खेलने का मौका दिया है, जबकिअजिंक्य रहाणे सभी मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे.ओपनिंगबल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ही कहा था कि अजिंक्य रहाणे शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे. रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैंपियंस ट्राॅफी में धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी.

इस फैसले का मतलब है कि युवा ऋषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. जब सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, ‘हमारे पास अजिंक्य है जो चैंपियंस ट्राॅफी में हमारे बैक-अप ओपनर थे. वह निश्चित रूप से वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन के साथ शुरुआत करेगा. उसने सलामी बल्लेबाज के स्थान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’

Next Article

Exit mobile version