जीत के बाद बोले पाक कप्तान सरफराज, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, अब हम चैम्पियन हैं

लंदन : भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिये कुछ नहीं था लिहाजा वे खुलकर खेले. सरफराज ने कहा , ‘ ‘भारत से पहला मैच हारने के बाद मैने अपनी टीम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2017 9:10 AM

लंदन : भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिये कुछ नहीं था लिहाजा वे खुलकर खेले.

सरफराज ने कहा , ‘ ‘भारत से पहला मैच हारने के बाद मैने अपनी टीम से कहा कि टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. हम उस हार से उबरकर अच्छा खेले और खिताब जीता. ‘ ‘ उन्होंने कहा , ‘ ‘ इसका पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन अली , शादाब , जुनैद और हफीज को जाता है.यह युवा टीम है और सभी बहुत अच्छा खेले. यह खिताब हमारा मनोबल बढ़ायेगा. हम ऐसे खेले मानो खोने के लिये कुछ नहीं है और अब हम चैम्पियन हैं. ‘ ‘

पाक जीत पर अलगाववादी नेता मीरवाइज से भिड़े गौतम गंभीर

उन्होंने कहा , ‘ ‘ मेरे लिये, टीम के लिये और देश के लिये यह बड़ा पल है. मैं अपने मुल्कवासियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारा साथ दिया. ‘ ‘ शतक जमाने वाले फखर जमां की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा , ‘ ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है.यह उसका पहला आईसीसी टूर्नामेंट था और वह चैम्पियन की तरह खेला. वह पाकिस्तान के लिये महान खिलाड़ी साबित होगा. उम्मीद है कि आगे भी अच्छा खेलता रहे. ‘ ‘ मैन ऑफ द टूर्नामेंट हसन अली ने कहा कि दबाव के बिना खेलना उनकी सफलता की कुंजी साबित हुआ. उन्होने कहा , ‘ ‘ मैं लगातार सीख रहा हूं. मैने कोई दबाव लिये बिना गेंदबाजी की और उसका फल मिला. हम सभी के लिये यह खास पल है. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version