अलगाववादी नेता मीरवाइज से भिड़े गौतम गंभीर

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्‍तान की टीम ने भारत को 180 रन से मात देकर पहली बार खिताब पर कब्‍जा कर लिया. पाकिस्‍तान की जीत के बाद सोशल मीडिया में छद्म युद्ध क्रिकेट समर्थकों के बीच शुरू हो गयी है. पाक समर्थक और भारत समर्थक सोशल मीडिया पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 8:44 AM

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्‍तान की टीम ने भारत को 180 रन से मात देकर पहली बार खिताब पर कब्‍जा कर लिया. पाकिस्‍तान की जीत के बाद सोशल मीडिया में छद्म युद्ध क्रिकेट समर्थकों के बीच शुरू हो गयी है. पाक समर्थक और भारत समर्थक सोशल मीडिया पार एक दूसरे से उलझ गये.

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के क्रिकेटर गौतम गंभीर भी एक अलगाववादी नेता से भिड़ गये. दरअसल पाकिस्‍तान की जीत के बाद भारत प्रशासित कश्‍मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने एक ट्वीट किया. जिसमें भारत की हार का माखौल उड़ाया तो पाकिस्‍तान को जीत की बधाई दी.

मीरवाइज ने ट्वीट कर कहा, ‘सब तरफ पटाखों की आवाज़ आ रही है. ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई. बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा. पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई.’ मीरवाइज के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के क्रिकेटर गौतम गंभीर भड़क गये. उन्‍होंने मीरवाइज को री-ट्वीट कर कहा, "मीरवाइज आपके लिए एक सुझाव है. आप बॉर्डर पार करके उस पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज?) और ईद का जश्न मिलेगा. मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं.’
इसके बाद क्‍या था भारतीय समर्थक गौतम गंभीर के समर्थन में उतर गये और मीरवाइज को जमकर निशाना बनाया. वहीं पाक क्रिकेट समर्थक गौतम गंभीर पर भी निशाना साधे. इससे पहले भी मीरवाइज ने ट्वीट कर पाकिस्‍तान टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी थीं. उन्‍होंने ट्वीट किया था, जैसे ही हमने तरावीह खत्म हुई, पटाखों की आवाज सुनाई दी. पाकिस्तान ने बहुत अच्छा खेला. फाइनल के लिए बेस्‍ट ऑफ लक. इसपर भी काफी बवाल हुआ था.