Gabbar Is Back : आईसीसी के टूर्नामेंट्स में अपने ”आतंक” के लिए मशहूर हैं ”गब्बर”

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ओपनर शिखर धवन ने धमाकेदार शतक लगाकर जवाब दिया कि आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट के मैदान का ‘गब्बर’ कहा जाता है. शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 9:14 PM

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ओपनर शिखर धवन ने धमाकेदार शतक लगाकर जवाब दिया कि आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट के मैदान का ‘गब्बर’ कहा जाता है. शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 रन बनाये. धवन ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौकों के अलावा, एक छक्का भी जड़ा. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ शतक तो लगाया ही, लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिये.

आईसीसी टूर्नामेंट के बादशाह धवन
शिखर धवन ने वनडे करियर में अपना 10वां शतक पूरा किया, लेकिन सबसे खास बात यह है कि धवन आईसीसी टूर्नामेंट्स में शतक लगाने में माहिर हैं. शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स की 15 पारियों में 5 शतक जड़े हैं, जबकि दूसरी सीरीज में शिखर के बल्ले से 62 वनडे में सिर्फ 5 ही शतक निकले हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन अब तक 15 पारी में 5 शतक लगा चुके हैं इस रेस में सबसे आगे गांगुली और सचिन हैं. गांगुली ने 7 शतकों के लिए 32 और सचिन ने 58 पारियां खेली हैं. वैसे आपको बता दें शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. धवन ने सिर्फ 7 पारियों में 500 रन बनाये हैं, जबकि सौरव गांगुली ने 8 पारियों में ये कारनामा किया था.

सबसे तेज 10 शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज
शिखर धवन वनडे में सबसे तेज 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. वनडे में सबसे तेज 10 शतक क्विंटन डी कॉक ने 55 पारियों में लगाये हैं. हाशिम अमला ने 57 पारी में 10 शतक पूरे किये थे. जबकि शिखर धवन ने यह कारनामा 77 पारियों में किया. शिखर धवन सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने यह मुकाम 80 पारियों में पारियों में हासिल किया था.