CWG 2022: सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड में भिड़ंत, देखें कौन किस पर भारी

भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से दोपहर को 3.30 बजे से होगा. अगर आज टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो फिर फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम से हार मिलती है, तो भी कांस्य पदक जीतने का मौका होगा.

By Contributor | August 6, 2022 3:35 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) टी20 क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से दोपहर को 3.30 बजे से होगा. अगर आज टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो फिर फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम से हार मिलती है, तो भी कांस्य पदक जीतने का मौका होगा.

हारने वाली टीम को ब्रॉन्ज जीतने का मौका

भारत और इंग्लैंड पिछले साल टी20 सीरीज में आमने-सामने आ चुकी हैं. उस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था. लेकिन हर मैच और उसका समय अलग-अलग होता है. लिहाजा भारतीय टीम को कम आंकना इंग्लैंड को भारी पड़ सकता है. भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी टूर्नामेंट में शानदार रही है. लिहाजा भारत जीत की पूरी कोशिश करेगा. हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम के पास ब्रॉन्ज मैडल जीतने का मौका भी होगा. यह मैच दोनों ग्रुप्स में सेमीफाइनल हारने वाली मैचों के बीच होगा. यह मैच रविवार को खेला जायेगा.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं साक्षी मलिक जिसने रेसलिंग में भारत को दिलाया गोल्ड, विरासत में मिली कुश्ती

बारबाडोस की टीम को दी थी एकतरफा शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में बारबाडोस को 100 रनों से एकतरफा शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रही थी. भारत को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलना पड़ी थी. इसके बाद उसने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था. उधर, इंग्लैंड की टीम ने अपने ग्रुप-बी में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इंग्लैंड ने अपने तीनों मुकाबलों जीते थे.

भारतीय टीम प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.

इंग्लैंड टीम प्लेइंग 11

डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, एलिस केप्से, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग, सारा ग्लेन.

Next Article

Exit mobile version