CWG 2022: पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी को हराया

PV Sindhu wins Gold दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 3:37 PM

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में इतिहास रचते हुए भारत को बैडमिंटन की महिला एकल में गोल्ड मेडल दिलाया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर दिया.

सिंधु का कॉनवेल्थ गेम्स में तीसरा मेडल

सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी. मिशेल के खिलाफ 11 मैच में यह सिंधु की नौवीं जीत है. सिंधु का राष्ट्रमंडल खेलों में यह तीसरा व्यक्तिगत पदक है. उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भी रजत पदक जीता था. सिंधु मौजूदा खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिश्रित टीम का भी हिस्सा थी जिसे फाइनल में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में सिंधु के बाएं पैर में पट्टी बंधी थी जिससे कुछ हद तक उनकी मूवमेंट प्रभावित हुई और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखा. उन्होंने कुछ मौकों पर मिशेल को आसान अंक बनाने का मौका दिया.

सिंधु ने रैली में किया बेहतर प्रदर्शन

सिंधु ने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया और उनके ड्रॉप शॉट भी दमदार थे. मिशेल ने काफी सहज गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. भारत का बर्मिंघम खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह चौथा पदक है. इससे पहले मिश्रित टीम के रजत पदक के अलावा किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल जबकि त्रीशा जॉली और गायत्री गोपचंद की जोड़ी ने महिला युगल में कांस्य पदक जीते.

भारत के खाते में 20वां गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है. भारत के खाते में कुल 20 गोल्ड मेडल आ चुका है. जबकि अबतक भारत ने 15 सिल्वर और 22 कांस्य पदक जीत लिया है. इस तरह भारत के खाते में कुल 57 मेडल आ चुके हैं.

पदक तालिका में भारत को एक स्थान का फायदा

पीवी सिंधु के गोल्ड मेडल जीतने से भारत को पदक तालिका में एक स्थान का फायदा हुआ है. 19 गोल्ड सहित कुल 56 पदक की मदद से भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड अब 19 गोल्ड के साथ कुल 48 पदक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version