1000 मीटर स्प्रिंट में भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Anandkumar Velkumar: 22 साल के आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
भारत ने पहली बार स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुनहरा इतिहास रच दिया है. तमिलनाडु के 22 साल के आनंदकुमार वेलकुमार (Anandkumar Velkumar) ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट का गोल्ड मेडल जीतकर नया अध्याय लिखा. वेलकुमार का यह कारनामा न केवल उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है बल्कि भारत के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह देश का इस प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मेडल है. (Anandkumar Velkumar Speed Skating World Champion).
1000 मीटर स्प्रिंट में पहला स्थान
1000 मीटर स्प्रिंट फाइनल में वेलकुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1:24.924 सेकंड के समय के साथ फिनिश लाइन पार की. इस समय के साथ उन्होंने सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया और भारत का नाम विश्व स्केटिंग के इतिहास में दर्ज करा दिया. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय खिलाड़ी स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा है.
एक दिन पहले जीता था ब्रॉन्ज
गोल्ड मेडल से ठीक एक दिन पहले वेलकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में भी देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 43.072 सेकंड का समय निकालते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में भारत का पहला मेडल था. इस जीत ने वेलकुमार के आत्मविश्वास को और ऊंचा किया, जिसका नतीजा अगले ही दिन गोल्ड मेडल के रूप में सामने आया. इस तरह वेलकुमार ने दिखा दिया कि वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन स्केटर्स में गिने जाते हैं.
जूनियर कैटेगरी में भी भारत का जलवा
भारत के लिए खुशखबरी यहीं खत्म नहीं हुई. उसी दिन जूनियर कैटेगरी में कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में डबल गोल्ड अपने नाम किया. एक ही प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साबित करता है कि भारत अब स्पीड स्केटिंग में दुनिया की नई ताकत बनकर उभर रहा है.
वेलकुमार का सफर
वेलकुमार ने इससे पहले भी भारतीय स्केटिंग को गौरव दिलाया था. इस साल की शुरुआत में उन्होंने चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला मेडल था. लगातार मिल रही इन ऐतिहासिक सफलताओं ने न सिर्फ वेलकुमार बल्कि पूरे भारतीय स्केटिंग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है.
पीएम मोदी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आनंदकुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा “स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है. उनके धैर्य, गति और जज्बे ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. यह सफलता अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी.”
ये भी पढ़ें-
भारत के खिलाफ फिर चला सैम कॉन्स्टस का बल्ला, लखनऊ में अदब से लगाई गेंदबाजों की क्लास
ICC ODI Rankings: महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, यह भारतीय खिलाड़ी फिर टॉप पर
वो रेत पर… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खोला कुलदीप यादव की सफलता का राज
