नरसिंह तभी रियो जा सकेंगे जब नाडा उन्हें आरोपमुक्त कर देगी : विजय गोयल

नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि नरसिंह यादव रियो जायेंगे या नहीं अभी इसपर मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि डोपिंग मामले में उनके आरोपित होने के बाद जांच अभी पूरी नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा.खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:05 PM

नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि नरसिंह यादव रियो जायेंगे या नहीं अभी इसपर मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि डोपिंग मामले में उनके आरोपित होने के बाद जांच अभी पूरी नहीं हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा.खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नरसिंह यादव को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है, वह तभी रियो जा सकेंगे जब नाडा उन्हें आरोपमुक्त कर देगी.

आज भारतीय कुश्ती संघ ने नरसिंह यादव के पक्ष में स्टैंड लिया और कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. संघ की ओर से बोलते हुए ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नरसिंह यादव और उसके रूम पार्टनर संदीप तुलसी सिंह दोनों ही डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाये गये हैं और दोनों ने एक ही स्टॉराइड का प्रयोग किया है.

यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि संघ को यह विश्वास है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय हुआ है और संघ उम्मीद करता है कि उसे न्याय मिलेगा.