Year Ender 2025: किन राशियों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, और किन्हें मिली राहत?
Year Ender 2025: साल 2025 शनि गोचर के कारण ज्योतिषीय घटनाओं से भरा रहा. कुंभ से मीन में शनि के प्रवेश ने कई राशियों की किस्मत बदल दी. कुछ पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हुई, तो कई जातकों को वर्षों बाद राहत मिली. जानिए 2025 में शनि ने किन-किन राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
Year Ender 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 शनि परिवर्तन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहा. इस वर्ष 29 मार्च 2025 को शनि ने कुंभ से मीन राशि में प्रवेश किया और इसी बदलाव ने सभी राशियों के जीवन में बड़े प्रभाव डाले. करीब ढाई साल बाद हुए इस गोचर ने कुछ जातकों पर साढ़ेसाती और ढैय्या की शुरुआत की, जबकि कुछ लोग लंबे समय बाद शनि के प्रभाव से मुक्त भी हुए.
2025 में इन राशियों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती
शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि पर साढ़ेसाती की शुरुआत हो गई. लंबे इंतज़ार के बाद मकर राशि के जातकों को 2025 में साढ़ेसाती से मुक्ति मिली.
इस वर्ष मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हुआ, जबकि कुंभ राशि अंतिम चरण में प्रवेश कर गई. इस तरह शनि के बदलते कदमों ने इन तीनों राशियों के जीवन में नए बदलावों का दौर शुरू कर दिया.
2025 में किन राशियों पर रही शनि की ढैय्या
शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही सिंह और धनु राशि शनि की ढैय्या के प्रभाव में आ गईं. वहीं, लंबे समय से चली आ रही कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या 2025 में खत्म हो गई, जिससे इन जातकों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कब हुए 2025 में सूर्य और चंद्र ग्रहण? जानें भारत में नजर आया या नहीं
किसे कब मिली साढ़ेसाती से मुक्ति?
साल 2025 ने तीन प्रमुख राशियों के लिए मिलेजुले परिणाम दिए.
- मकर राशि – 29 मार्च 2025 को साढ़ेसाती समाप्त हुई.
- कुंभ राशि – इस वर्ष अंतिम चरण में पहुंची, जबकि राहत 2028 में मिलेगी.
- मीन राशि – दूसरा चरण शुरू हुआ, इनकी मुक्ति 2030 के बाद ही संभव है.
कुल मिलाकर 2025 शनि प्रभाव के लिहाज से यादगार रहा. इस वर्ष जहां कुछ राशियों ने नए संघर्षों की शुरुआत देखी, वहीं कई लोगों ने लंबे समय से चली बोझिल अवधि से छुटकारा पाया. शनि का यह गोचर 2025 के सबसे चर्चित ज्योतिषीय घटनाओं में से एक बन गया.
