गुरुवार को पीली चीजें क्यों मानी जाती हैं शुभ? जानें धार्मिक रहस्य
Thursday: गुरुवार के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय रंग है. इस दिन पीली चीजें पहनना, खाना और दान करना शुभ माना जाता है. इसे जीवन में स्नेह, उत्साह और धैर्य बढ़ाने वाला रंग भी कहा जाता है.
Thursday: गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है. सनातन धर्म में गुरुवार का दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि, ज्ञान और वैवाहिक जीवन में स्थिरता आती है. इस दिन पीले रंग की चीजों का विशेष महत्व भी बताया गया है. आइए जानते हैं इसके धार्मिक कारणों के बारे में विस्तार से.
गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों को क्यों माना जाता है शुभ
हिंदू धर्म में पीले रंग को भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का प्रिय माना गया है. इसी कारण इस दिन पीली चीजें पहनना, खाना और दान करना शुभ माना जाता है. पीला रंग जीवन में स्नेह, उत्साह और धैर्य बढ़ाने वाला रंग भी माना जाता है.बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े पहनना, पूजा में पीले फूल, चंदन, केसर और हल्दी का उपयोग करना शुभ माना जाता है.
- मान्यता है कि गुरुवार को पीली वस्तुएं जैसे पीले वस्त्र, चना दाल, हल्दी, पीले फल और फूल भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
- पीला रंग ज्ञान, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करने से घर में खुशहाली आती है और मन प्रसन्न रहता है.
- मान्यता है कि गुरुवार को पीली चीजें अर्पित करने और व्रत रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं. इसके अलावा, इस दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करने से घर में आर्थिक संकट दूर होता है और सौभाग्य की वृद्धि होती है.
गुरुवार को क्या करें?
- भगवान विष्णु को पीले फूल और पीली मिठाई चढ़ाएं.
- पूजा के समय पीले वस्त्र पहनें.
- गरीबों और जरूरतमंदों को चना दाल, हल्दी या पीले वस्त्र दान करें.
- पीले भोजन जैसे खिचड़ी, बेसन या हल्दी युक्त भोजन ग्रहण करें.
