Wednesday: बुधवार को भगवान गणेश के अलावा किन देवी-देवताओं की होती है पूजा? जानें इस दिन क्या है पाप

Wednesday: आप सभी जानते होंगे कि सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित होता है. बुधवार का नाम सुनते ही लोग समझ लेते हैं कि यह दिन केवल बुद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित है.लेकिन ऐसा नहीं है, इस दिन अन्य देवताओं की भी पूजा की जाती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि भगवान गणेश के अलावा वे कौन-से देवता हैं जिनकी बुधवार को पूजा होती है?आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे.

By Neha Kumari | December 10, 2025 9:44 AM

Wednesday Worship: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित होता है. जैसे सोमवार भगवान शिव को और मंगलवार भगवान श्री हनुमान को समर्पित है, ठीक उसी तरह बुधवार बुद्धि के देवता भगवान गणेश और बुध ग्रह का दिन माना जाता है.

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, संकटमोचक, बुद्धि और सौभाग्य का देवता माना गया है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनकी आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर गणेशजी की कृपा बनी रहती है. जीवन से संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं.

बुध ग्रह का महत्व

बुध ग्रह को बुद्धि, शक्ति, ज्ञान, निपुणता और कौशल का कारक माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. धार्मिक मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो या ग्रह दोष हो, तो उसे बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करनी चाहिए. इससे कुंडली का बुध मजबूत होता है और ग्रह दोष से राहत मिलती है.

बुधवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन काले रंग का कपड़ा पहनना अशुभ माना गया है.

2. इस दिन उधार देना और लेना दोनों ही अत्यंत अशुभ माने जाते हैं. माना जाता है कि बुधवार को दिया गया धन लंबे समय तक वापस नहीं मिलता.

3. मान्यता है कि इस दिन उत्तर दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए. इससे धन संबंधी समस्याएँ और मानसिक परेशानियाँ बढ़ सकती हैं.

4. कहा जाता है कि बुधवार के दिन बाल और नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Budhwar Ganesh Puja: बुधवार को गणेश जी पूजा क्यों है खास, जानिए क्यों माना जाता है बुद्धि और व्यापार में सफलता का दिन?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.