Vastu Tips: भूलकर भी न करें ये काम, घर पर न रखें ये सामान, वरना आ सकती है आर्थिक तंगी

Vastu Tips: यदि आप हर महीने पैसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आपके घर में पैसे नहीं ठहरते, तो इसका एक कारण वास्तु संबंधी भी हो सकता है. इस आर्टिकल में रोज़मर्रा की उन गलतियों के बारे में बताया गया है, जो अनजाने में हो जाती हैं और धन के आगमन को प्रभावित कर सकती हैं. आइए जानते हैं वे कौन-सी गलतियां हैं, जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए.

By Neha Kumari | December 5, 2025 1:39 PM

Vastu Tips: धन के बारे में एक बात आप अक्सर लोगों को कहते हुए सुनते होंगे कि धन कभी ठहरता नहीं है. जितनी मुश्किल से धन आता है, उससे कहीं ज्यादा जल्दी चला भी जाता है. धन के इस चंचल स्वभाव को जो चीज और प्रभावित करती है, वह है वास्तु. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर का माहौल, वातावरण, दिशा और ऊर्जा भी धन को प्रभावित करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वे कौन-सी बातें हैं जिनसे धन के आगमन पर बुरा असर पड़ता है.

घर में गंदगी न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में गंदगी होती है, वहां धन नहीं ठहरता. इसलिए जरूरी है कि आप घर हमेशा साफ रखें.

पैसों को शौचालय की दीवार के पास न रखें

कभी भी पैसों को उस स्थान या दिशा में न रखें जहां शौचालय हो. इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.

घर में न रखें बिखंडित मूर्तियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटी या बिखंडित मूर्तियाँ नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

झाड़ू पर न रखें पैर

ध्यान रखें, आप कभी भी झाड़ू पर पैर न रखें. झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में आर्थिक तंगी आती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आपकी ये 7 छोटी-छोटी आदतें घर का छीन लेगी सुख-चैन, आज ही बदलें वरना जिंदगी भर रोयेंगे

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रसोई में रखें इन बातों का ध्यान, दूर होंगे दोष और बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.