वैशाख महीना शुरू, मेष संक्रांति से बुद्ध पूर्णिमा तक, जानें व्रत त्योहारों कि लिस्ट

Vaishakh Month 2025 vrat tyohar list: वैशाख मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसी महीने में भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था, जिससे इस माह की धार्मिक महत्वता और बढ़ जाती है. यह समय तप, सेवा और आत्मशुद्धि का होता है, जहां व्यक्ति अपने अंदर झांककर आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ता है. इस महीने में वरुथिनी एकादशी, अक्षय तृतीया, सीता नवमी और नृसिंह जयंती जैसे कई शुभ पर्व आते हैं, जो जीवन को धार्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर देते हैं.

By Shaurya Punj | April 14, 2025 5:04 PM

Vaishakh Month 2025 Vrat And Tyohar List: वैशाख का पवित्र महीना रविवार, 13 अप्रैल से आरंभ हो चुका है. यह हिंदू पंचांग का दूसरा महीना है और इसका संबंध विशाखा नक्षत्र से है, जिसके कारण इसे वैशाख कहा जाता है. इस महीने को धन और पुण्य की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दौरान की गई पूजा-उपासना विशेष रूप से फलदायी होती है. भगवान विष्णु और परशुराम की उपासना इस महीने में विशेष लाभकारी मानी जाती है. इस वर्ष वैशाख का महीना 13 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा.

वैशाख मास में अनेक महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इस महीने में अक्षय तृतीया का प्रमुख पर्व आता है. इसके साथ ही, सीता नवमी, बुद्ध जयंती और भगवान नरसिंह जयंती भी इसी महीने में मनाई जाती हैं. वैशाख महीने के व्रत-त्योहारों की सूची देखें.

अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दें पोइला बैसाख की शुभकामना

वैशाख में आने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट

तारीखव्रत त्योहार
13 अप्रैल 2025वैशाख माह की शुरुआत
14 अप्रैल 2025मेष संक्रांति
16 अप्रैल 2025संकष्टी चतुर्थी
24 अप्रैल 2025वरुथिनी एकादशी
25 अप्रैल 2025प्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 अप्रैल 2025मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल 2025वैशाख अमावस्या
30 अप्रैल 2025अक्षय तृतीया
1 मई 2025विनायक चतुर्थी
3 मई 2025गंगा सप्तमी
5 मई 2025सीता नवमी
8 मई 2025मोहिनी एकादशी
9 मई 2025प्रदोष व्रत
11 मई 2025नरसिंह जयंती
12 मई 2025बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत
13 मई 2025नारद जयंती, ज्येष्ठा माह शुरू