Thursday Morning Remedies: गुरुवार को जरूर करें ये 5 उपाय, विष्णुदेव बरसाएंगे कृपा
Thursday Morning Remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए विशेष उपायों से विष्णुदेव प्रसन्न होकर घर-परिवार में सुख-समृद्धि बरसाते हैं. गुरुवार की सुबह कुछ सरल और पारंपरिक उपाय अपनाने से जीवन में सकारात्मकता और शुभ फल मिलने की मान्यता है.
Thursday Morning Remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह दोनों के लिए बेहद खास माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य, पूजा-पाठ और सत्कर्मों से विष्णुदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ज्योतिष और धर्म ग्रंथों में गुरुवार की सुबह कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर-परिवार, करियर तथा आर्थिक स्थिति में भी अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से ऐसे प्रभावी उपाय जो गुरुवार के दिन शुभ फल दिलाते हैं.
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा करें
गुरुवार की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करने से दिन अत्यंत फलदायी माना जाता है. स्नान के बाद पीले या हल्के रंग के साफ कपड़े पहनें. घर के पूजा स्थान में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं और विधि-विधान से पूजा करें. इससे मानसिक शांति और सकारात्मकता बढ़ती है.
विष्णुजी को पीले फूल और तुलसी अर्पित करें
पीला रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. इसलिए इस दिन पीले फूल, हल्दी या पीले चावल अर्पित करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही तुलसी का पत्ता चढ़ाना अत्यंत फलदायी है. ध्यान रहे कि तुलसी को शाम के समय नहीं तोड़ा जाता और इसे बिना छुए तोड़ना चाहिए.
गुरुवार का व्रत और केले के पौधे की पूजा
गुरुवार का व्रत रखने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जीवन में स्थिरता आती है. व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें. इस दिन केले के पौधे पर जल चढ़ाकर पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: गुरुवार को पीला पहनने से किस्मत चमकती है? जानिए धार्मिक ग्रंथों में क्या लिखा है
दान करना बेहद शुभ
गुरुवार का संबंध गुरु ग्रह से है. ऐसे में इस दिन पीली वस्तुओं—जैसे चना दाल, हल्दी, पीला कपड़ा, केला या घी—का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह उपाय ग्रह दोषों को शांत करता है और भाग्य को मजबूत बनाता है.
भगवान विष्णु के मंत्र का जप
गुरुवार की सुबह “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जप करने से मन शांत होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
इन उपायों को श्रद्धा और नियमितता के साथ करने से विष्णुदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में शुभता बढ़ती है.
