Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण के बाद जरूर करें ये काम, जान लें नियम
Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्यग्रहण थोड़ी ही देर में लगने जा रहा है. इस दौरान बहुत सी बातों का ख्याल रखना चाहिए, यहां जानें ग्रहण के बाद किन जरूरी काम को जरूर कर लेना चाहिए.
By Shaurya Punj | October 2, 2024 8:30 PM
Surya Grahan 2024: हिंदू धर्म में ग्रहण का विशेष महत्व है. वर्ष 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को आश्विन अमावस्या के दिन होगा. हिंदू धार्मिक परंपरा के अनुसार, सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करने और श्रद्धा के अनुसार गरीबों को दान देना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के बाद किन कार्यों को अवश्य करना चाहिए.
ग्रहण के पूर्व तैयार किए गए भोजन को त्याग दें और ग्रहण के पश्चात केवल स्वच्छ और ताजे भोजन का सेवन करें. गेहूं, चावल, अन्य अनाज और अचार जैसे खाद्य पदार्थों को, जिन्हें फेंकना संभव नहीं है, ग्रहण से पूर्व कुश घास और तुलसी के पत्ते डालकर ग्रहण के दुष्प्रभाव से सुरक्षित किया जाना चाहिए.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद करें ये काम
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. जैसे ही सूर्य ग्रहण समाप्त होता है, तुरंत घर में झाड़ू और पोंछा लगाना चाहिए. इस प्रक्रिया से घर में प्रवेश कर चुकी नकारात्मकता का नाश होगा.
गंगाजल से करें भगवान की मूर्तियों को स्नान
सूर्य ग्रहण के उपरांत मंदिर की स्वच्छता का कार्य करना आवश्यक है और भगवान की मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए. मूर्तियों के स्नान के पश्चात तुलसी और शमी पर गंगाजल का छिड़काव कर उन्हें शुद्ध करना चाहिए.