Sita Navami 2021: कब है सीता नवमी व्रत, जानें तारीख, पूजा विधि और इस मुहूर्त में करें भगवान राम और माता सीता की पूजा

Sita Navami 2021: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां सीता प्रकट हुई थीं. इस तिथि को जानकी नवमी के नाम से भी जाना जाता है. सीता नवमी इस साल 21 मई को मनाई जाएगी. सीता नवमी के दिन सुहागिनें भगवान राम और सीता माता की विधि-विधान से पूजा करती हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर घर में सुख-शांति और पति को लंबी आयु प्राप्त होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 2:33 PM

Sita Navami 2021: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां सीता प्रकट हुई थीं. इस तिथि को जानकी नवमी के नाम से भी जाना जाता है. सीता नवमी इस साल 21 मई को मनाई जाएगी. सीता नवमी के दिन सुहागिनें भगवान राम और सीता माता की विधि-विधान से पूजा करती हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर घर में सुख-शांति और पति को लंबी आयु प्राप्त होती है.

सीता नवमी के दिन पूजा करने के लिए बन रहे ये शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 03 बजकर 36 मिनट से सुबह 04 बजकर 18 मिनट तक।

  • अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 18 मिनट से 12 बजकर 12 मिनट तक।

  • विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 59 मिनट से 02 बजकर 53 मिनट तक।

  • गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक।

  • अमृत काल 09 बजकर 08 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक।

  • निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 23 मिनट से 12 बजकर 06 मिनट

  • रवि योग- पूरे दिन

सीता नवमी 2021 का शुभ मुहूर्त

20 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर नवमी तिथि प्रारंभ होगी और 21 मई को 11 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी.

माता सीता की पूजा करने की विधि

  • सुबह स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं.

  • दीपक जलाने के बाद व्रत का संकल्प लें.

  • मंदिर में देवताओं को स्नान करवाएं.

  • भगवान राम और सीता माता का ध्यान लगाएं.

  • अब विधि-विधान से माता सीता और भगवान राम की पूजा करें.

  • माता सीता की आरती उतारें.

  • अब भगवान राम और माता सीता को भोग लगाएं.

News Posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version