Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा को अति प्रिय है हरसिंगार, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा, जानें क्यों है माता रानी को यह सबसे प्रिय

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का शुभ पर्व आरंभ हो चुका है. इस पावन समय में मां दुर्गा की पूजा में हरसिंगार के फूल अर्पित करना विशेष महत्व रखता है. माना जाता है कि यह फूल दुख-दर्द को दूर करने, कार्यों में सफलता पाने, धन-समृद्धि बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में सहायक होते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों हरसिंगार मां दुर्गा को इतना प्रिय है.

By JayshreeAnand | September 25, 2025 8:50 AM

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के लिए बेहद खास माने जाते हैं. श्रद्धा और नियमों से की गई पूजा-अर्चना व व्रत से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. कहते हैं कि देवी को हरसिंगार के फूल अति प्रिय होते हैं.

क्यों प्रिय है मां को यह फूल

मान्यता है कि यह फूल नवरात्रि के समय ही खिलता है और अपनी मधुर सुगंध व सुंदरता से देवी को प्रसन्न करता है. इसे समृद्धि, सौभाग्य और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं में भी इसका विशेष महत्व बताया गया है, कहा जाता है कि हरसिंगार की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी और यह देवताओं के लिए स्वर्ग में स्थापित किया गया था. इसलिए इसे अर्पित करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है.

हरसिंगार के बिना अधूरी है पूजा

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा हरसिंगार (पारिजात) के बिना अधूरी मानी जाती है. माना जाता है कि यह फूल देवी को अत्यंत प्रिय है और इसे अर्पित करने से पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है. इसकी खुशबू और पवित्रता वातावरण को सकारात्मक बनाती है, साथ ही भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लाती है. इसलिए नवरात्रि की पूजा में हरसिंगार का विशेष स्थान है.

मां दुर्गा की पूजा से मिलती है शक्ति

मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं. वो सृष्टि की रक्षक और सबको ऊर्जा देने वाली देवी हैं. उनके नौ रूप अलग-अलग गुणों को दर्शाते हैं. कभी वे दुष्टों का नाश कर धर्म की रक्षा करती हैं तो कभी दया और ममता से अपने भक्तों की देखभाल करती हैं. मां दुर्गा की पूजा करने से शक्ति, साहस, सुख और शांति की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: आज नवरात्रि के चौथे दिन करें भगवान गणेश की पूजा, विनायक चतुर्थी के व्रत रखने से मिलेगा ये शुभफल