Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा में करें ये 3 खास उपाय, होगी खुशियों की बरसात
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा हिंदू धर्म में बेहद खास माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जीवन में सुख-संपत्ति आती है. चलिए जानते हैं कि इस दिन किन उपायों को करना लाभदायक माना जाता है.
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा, जिसे कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इस वर्ष 6 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन रात के समय चंद्रमा अमृत की बरसात करता है. यही कारण है कि इस दिन घर में खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखने की परंपरा है.मान्यता है कि इस दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
शरद पूर्णिमा पर करें ये उपाय
- शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें. इस दिन माता को गुलाब के फूल की माला और सफेद मिठाई भोग अर्पित करें. रात में माता के सामने घी का दिया जलाएं और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख-संपन्नता आती है.
- इस दिन रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देना बेहद शुभ माना जाता है. अर्घ्य देने के लिए लोटे में साफ पानी भरें. इसके बाद उसमें अक्षत और फूल डालकर चंद्रमा को जल अर्पित कर अर्घ्य दें. ऐसा करने से जीवन में शांति और स्थिरता बनी रहती है.
- शरद पूर्णिमा के दिन रात के समय जरूर खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखें. माना जाता है कि चंद्रमा से बरस रहा अमृत खीर में आ जाता है और इसके सेवन से शारीरिक रोग-कष्ट दूर होते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2025: क्या पति रख सकता है अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत? जानें नियम
यह भी पढ़े: Karwa Chauth Puja Alone At Home: घर पर अकेले कैसे करें करवा चौथ का व्रत? जानें जरूरी बातें
