Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, जीवन में आ सकती हैं परेशानियां
Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में पूजा से पहले उससे जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है, ताकि पूजा के दौरान कोई भूल न हो और आपको पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त हो सके.
Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख व्रतों में से एक है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. यह व्रत विशेष रूप से माताएं अपनी संतान के लिए करती हैं. माना जाता है कि इस व्रत को करने से संतान की आयु लंबी होती है और जीवन में खुशहाली आती है. कई महिलाएं इस व्रत को संतान प्राप्ति के लिए भी करती हैं.
व्रत के दौरान कुछ जरूरी सावधानियों का पालन करना आवश्यक होता है. इस दिन की गई कुछ गलतियों से पूजा का प्रभाव कम हो सकता है.
पुत्रदा एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- शास्त्रों के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन व्रती को दिन में कभी नहीं सोना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता.
- यदि आप किसी कारणवश एकादशी के दिन व्रत नहीं रख पा रही हैं और केवल पूजा करने का विचार कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि इस दिन चावल का सेवन न करें. एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना गया है.
- पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता आती है.
- इस दिन अपशब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- इस दिन तामसिक भोजन जैसे—प्याज, लहसुन, मांस और मछली का सेवन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Paush Putrada Ekadashi 2025: साल की आखिरी एकादशी पर शुक्र का विशेष संयोग, इन राशियों को मिलेगा धन-सफलता का वरदान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
