Paush Purnima 2026 Upay: कल है पौष पूर्णिमा, करें ये चमत्कारी उपाय, जीवन की सभी परेशानियां होंगी दूर

Paush Purnima 2026 Upay: सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा तिथि को अत्यंत शुभ और खास माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें पौष पूर्णिमा के दिन करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से राहत मिलती है और साधक के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता है.

By Neha Kumari | January 2, 2026 10:52 AM

Paush Purnima 2026 Upay: 3 दिसंबर 2026 को पौष पूर्णिमा पड़ रही है. धार्मिक दृष्टि से यह दिन बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और चंद्रदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए यह दिन अत्यंत उत्तम माना जाता है. एक वर्ष में 12 पूर्णिमा तिथियां आती हैं, यानी हर महीने एक पूर्णिमा पड़ती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि इस दिन पूजा के साथ कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हुए उपाय किए जाएं, तो उनका साधक के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन किन-किन उपायों को करना शुभ माना गया है.

पौष पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

चंद्रमा की रोशनी में रखें खीर

मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन घर में खीर बनानी चाहिए और रात के समय उसे चंद्रमा की रोशनी में रखना चाहिए. खीर को चांदी, कांसे या मिट्टी की कटोरी में रखना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में होता है. ऐसे में जब चंद्रमा की शुभ किरणें खीर पर पड़ती हैं, तो वह अमृत के समान हो जाती है. कहा जाता है कि इस खीर के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और सेहत बेहतर होती है.

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान

पौष पूर्णिमा के दिन स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन पवित्र नदियों, तालाबों और जलाशयों में स्नान करना उत्तम माना जाता है. हालांकि, यदि किसी कारणवश आप नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं, तो घर पर ही स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.

कोड़ी का उपाय

आर्थिक तंगी या धन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पौष पूर्णिमा के दिन कोड़ी का उपाय करना शुभ माना जाता है. इस दिन 7 कोड़ियां लें और उन पर हल्दी लगाएं. इसके बाद उन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख दें या माता लक्ष्मी के चरणों के पास स्थापित करें. मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2026: 2 या 3 जनवरी ? कब है नए साल 2026 की पहली पूर्णिमा, जानें सही तिथि और शुभ संयोग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.