Paush Purnima 2026: कब है नए साल की पहली पूर्णिमा? जानें तिथि, चंद्रोदय समय और महत्व

Paush Purnima 2026: नए साल में पहली पूर्णिमा कब पड़ेगी, इसे लेकर लोगों में काफी भ्रम है. ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि साल 2026 में पौष पूर्णिमा कब रखी जाएगी, इस दिन चंद्रोदय का समय क्या रहेगा और इसका धार्मिक महत्व.

By Neha Kumari | December 30, 2025 1:39 PM

Paush Purnima 2026: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र माना गया है. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात चंद्रदेव अपनी सोलह कलाओं में होते हैं, जिसके कारण इस दिन वातावरण बेहद शुद्ध और सकारात्मक हो जाता है. इस दिन धार्मिक कार्य, स्नान-दान और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. अब जब साल 2025 समाप्ति की ओर है और नया साल दस्तक देने वाला है, तो ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आने वाले नए साल यानी 2026 की पहली पूर्णिमा तिथि कब पड़ेगी. आइए इस लेख के माध्यम से इसका उत्तर जानते हैं.

साल 2026 की पहली पूर्णिमा कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2026 की पहली पूर्णिमा यानी पौष पूर्णिमा की तिथि 2 जनवरी की शाम 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी. वहीं इसका समापन 3 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष पौष पूर्णिमा का व्रत 3 जनवरी 2026 को रखा जाएगा.

पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का समय क्या है?

पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का समय 3 जनवरी की शाम 6 बजकर 11 मिनट बताया गया है.

पौष पूर्णिमा का धार्मिक महत्व क्या है?

पौष पूर्णिमा के पावन दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा की जाती है. माना जाता है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने, पूजा-पाठ करने और जरूरतमंदों को दान देने से भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है, पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और घर में खुशहाली बनी रहती है.

पौष पूर्णिमा के दिन किन-किन चीजों का दान करें?

पौष पूर्णिमा के दिन वस्त्र, कंबल, गर्म कपड़े, अनाज और गरीबों को भोजन कराना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से कार्यों में बरकत होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें धर्म से जुड़ी बड़ी खबरें: Religion News in Hindi – Spiritual News, Hindi Religion News, Today Panchang, Astrology at Prabhat Khabar