Paush Purnima 2026: नए साल की पहली पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान, धन-समृद्धि से भरा रहेगा घर
Paush Purnima 2026 Daan: पौष पूर्णिमा के दिन दान करने का खास महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन सूर्यदेव और चंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और साधकों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन किन-किन चीजों का दान करना शुभ माना गया है.
Paush Purnima 2026 Daan: पौष पूर्णिमा सनातन धर्म का एक विशेष पर्व है. इस दिन सूर्यदेव और चंद्रदेव की आराधना की जाती है. हिंदू धर्म में जहां भगवान सूर्य को ऊर्जा, प्रकाश, जीवन, तेज, यश और शक्ति का देवता माना गया है, वहीं भगवान चंद्रमा को शांति, शीतलता, समय और पालन-पोषण का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ के साथ दान करने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि सूर्यदेव और चंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
पौष पूर्णिमा के दिन किन-किन चीजों का दान करना चाहिए?
कपड़ों का दान
पौष पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदों को कपड़ों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य और चंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं.
कंबल का दान
इस दिन यदि जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़ों का दान किया जाए, तो भक्तों के जीवन से सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में धन-समृद्धि आती है.
अनाज का दान
पौष पूर्णिमा के दिन अनाज का दान करना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के अन्न भंडार कभी खाली नहीं होते.
तिल का दान
पौष पूर्णिमा के दिन तिल का दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से राहत मिलती है. इसलिए जिन लोगों पर पितृ दोष हो, उन्हें इस दिन तिल का दान अवश्य करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2026: कब है पौष पूर्णिमा का व्रत, जानें सही तारीख, उपाय और स्नान दान का महत्व
यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2026: नए साल के शुरूआत में ही पौष पूर्णिमा, जानें सही तिथि
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
