Navratri 2025: घर में बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, बस अपनाएं ये 9 खास वास्तु टिप्स
Navratri Vastu Tips: नवरात्रि के दौरान घरों में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि नवरात्रि के इन नौ पावन दिनों में मां दुर्गा की आराधना के साथ यदि कुछ वास्तु संबंधी उपाय किए जाएँ, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Navratri Vastu Tips: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्रि के समय मां दुर्गा की आराधना करने से जीवन में खुशहाली आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के इन नौ पावन दिनों के दौरान यदि कुछ खास वास्तु संबंधी उपाय किए जाएं तो धन, सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए खास वास्तु टिप्स
पहला दिन – मां शैलपुत्री
नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य दरवाजे को आम्रपल्लव और फूलों से सजाएँ. दरवाजे पर स्वस्तिक और मंगल चिन्ह बनाएँ. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.
दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन रसोई को साफ करें और उसमें गंगाजल या कपूर का छिड़काव करें. कहा जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार स्वस्थ रहता है.
तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यदि इस दिन घर के मंदिर को साफ करके भगवान को नए वस्त्र अर्पित करें और मंदिर को ताजे फूलों से सजाएँ, तो घर-परिवार में शांति बनी रहती है.
चौथा दिन – मां कुष्मांडा
माना जाता है कि नवरात्रि के चौथे दिन घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में दीपक जलाना चाहिए. इससे घर में धन की वृद्धि होती है.
पांचवां दिन – मां स्कंदमाता
इस दिन बच्चों की पढ़ाई और भविष्य में उन्नति के लिए उत्तर दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र रखकर दीप जलाना फलदायक होता है. वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा शिक्षा और विवेक का कारक है.
छठा दिन – मां कात्यायनी
विवाह योग्य कन्याओं और दांपत्य जीवन में सुख के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा को साफ करें और वहाँ गुलाबी या पीले फूल सजाएँ. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.
सातवां दिन – मां कालरात्रि
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. वास्तु के अनुसार, इस दिन घर में नमक मिले पानी से पोंछा लगाएँ और कपूर जलाएँ. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
आठवां दिन – मां महागौरी
इस दिन पूर्व दिशा में सफेद फूलों से सजावट करें और तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएँ. इससे परिवार को स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है.
नवां दिन – मां सिद्धिदात्री
इस दिन घर के बीचोंबीच पीतल के दीपक में घी का दीप जलाएँ. यह सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़े: Navratri 2025 Day 2: दुर्गा पूजा के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी के अलावा इन भगवानों की होती है पूजा
