Navratri 2025 Special Bhajan: भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे”, इस नवरात्रि सुनें माता रानी का ये भजन, मन को मिलेगी शांति

Navratri 2025 special bhajan: इस वर्ष नवरात्री की शुरूआत 22 सिंतबर 2025 से हुई , जिसका समाप्न 2 अकटुबर को दशहरे के साथ होगा. शारदीय नवरात्री या दुर्गा पुजा के कहे जाने वाले उत्सव के समय लोगों को माता रानी को सर्मपित भजन सुनने का बहुत ही शौक होता है. ये गाने मन को शांति देने के साथ सकरात्मक सोच को बढावा देते है.

By Neha Kumari | September 24, 2025 8:41 PM

Navratri 2025 Special Bhajan: नवरात्रि के महा उत्सव के मौके पर कई लोगों को माता दुर्गा को समर्पित गाने और भजन सुनना बेहद पसंद होता है। ये भजन इस पर्व की शोभा में चार चांद लगाते हैं और लोगों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। ये भजन सुनने में जितने मधुर होते हैं, उतना ही ज्यादा गहरा संदेश इन भजनों में छिपा रहता है। भक्त बहुत ही सरल और सुंदर पंक्तियों में अपनी बात माता रानी को कहने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मधुर भजन इस लेख में प्रस्तुत किया गया है .

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – भजन (Bhor bhai din chadh gaya meri Amb Bhajan lyrics)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,

हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।

हे दरबारा वाली आरती जय मां ।

ओ पहाड़ा वाली आरती जय मां ॥

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,

काहे दी पावां विच बाती,

मंदिर विच आरती जय मां ।

सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय मां ।

हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय मां ॥

सर्व सोने दी आरती बनावा,

अगर कपूर पावां बाती,

मंदिर विच आरती जय माँ ।

हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।

हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,

कौन जागेगा सारी रात,

मंदिर विच आरती जय माँ ।

सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।

हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,

ज्योत जागेगी सारी रात,

मंदिर विच आरती जय माँ ।

हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।

हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,

जिस तेरा भवन बनाया,

मंदिर विच आरती जय माँ ।

हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।

हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,

जो ध्यावे सो, यो फल पावे,

रख बाणे दी लाज,

मंदिर विच आरती जय माँ ।

सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: Shardiya Navratri 2025 Day 4: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की आराधना होती है, जानें पूजा विधि, मंत्र और प्रिय भोग