Navratri 2025 Maha Ashtami Upay: महाअष्टमी पर लौंग-माला और कपूर से घर में लाएं खुशहाली, पाएं माता का आशीर्वाद

Navratri 2025 Maha Ashtami Upay: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर महाअष्टमी के दिन लौंग और कपूर से किए गए उपाय विशेष लाभकारी माने जाते हैं. मां दुर्गा को अर्पित यह समग्रियां नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि एवं मानसिक शांति लाती हैं. सही विधि से करने पर माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

By Shaurya Punj | September 29, 2025 7:15 AM

Navratri 2025 Maha Ashtami Upay: इन दिनों शारदीय नवरात्रि चल रही है. इस साल नवरात्रि कुछ विशेष संयोगों के कारण नौ दिनों के बदले दस दिनों तक मनाया जा रहा है. नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ में विभिन्न प्रकार की पूजन समग्रियों का इस्तेमाल होता है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि दोनों ही नौ दिन तक मां दुर्गा की उपासना का विशेष अवसर हैं. इस दौरान लौंग से जुड़े टोटके भी किए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि लौंग के उपाय से धन, वैभव और सौभाग्य प्राप्त होता है.

महाअष्टमी पर विशेष उपाय

ज्योतिषाचार्य डॉ. एन के बेरा के अनुसार नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर लौंग और कपूर से किए गए उपाय अत्यंत लाभकारी माने गए हैं. केवल पूजा में ही नहीं, बल्कि लौंग और कपूर के टोटके आपके घर और जीवन में बाधाओं को दूर कर सकते हैं. यह उपाय मानसिक शांति और सुख-समृद्धि दोनों प्रदान करता है.

लौंग की माला से प्रभाव

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. ऐसा करने से देवी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी. इस उपाय से पूजा में श्रद्धा और भक्ति का स्तर बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नवरात्रि में लौंग का दान

यदि किसी की कुंडली में राहु या केतु का अशुभ प्रभाव है, तो नवरात्रि के दिनों में लौंग का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मंदिर में दो लौंग रखकर लौटें. यह उपाय हर शनिवार नवरात्रि से शुरू करके कम से कम 11 शनिवार तक करना चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और भाग्य खुलता है.

ये भी पढें: शुक्र के गोचर से इन राशियों को मिलेगा आर्थिक और पारिवारिक लाभ 

कपूर और लौंग का घर में उपाय

महाअष्टमी के दिन माता रानी को कपूर और लौंग अर्पित करने के बाद इसे जलाकर घर में घुमाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, करियर और व्यापार में उन्नति के नए रास्ते खोलता है. साथ ही परिवार में सुख-शांति और मानसिक प्रसन्नता भी बढ़ती है.