Navratri 2025 Maa Durga Bhajan Lyrics: “निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना” माता रानी के इस गाने के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा

Navratri 2025 Maa Durga Bhajan Lyrics: नवरात्रि त्योहार माता रानी के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों के दौरान माता दुर्गा धरती पर आती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. श्रद्धालु इस समय माँ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, व्रत, हवन और कन्या पूजन करते हैं. साथ ही नाचते-गाते हुए त्योहार का जश्न मनाते हैं. इस त्योहार की रौनक को माता रानी को समर्पित भजन और गाने और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. नवरात्रि के समय आपको बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में गली-मोहल्ले माता रानी के गाने बजते सुनाई देंगे. ये गाने और भजन त्योहार की शोभा को बढ़ाते हैं.

By Neha Kumari | September 24, 2025 9:19 PM

Navratri 2025 Maa Durga Bhajan Lyrics: 22 सितंबर 2025 से इस वर्ष नवरात्रि का प्रारंभ हुआ है. नवरात्रि के पावन त्योहार के समय लोग धूमधाम से नाचते गाते हुए माँ दुर्गा का स्वागत करते हैं. यह पर्व आमतौर पर नौ दिनों तक मनाया जाता है और दसवें दिन विजयदशमी के साथ यह त्योहार समाप्त होता है. माना जाता है कि माँ के आशीर्वाद से जीवन के सारे कष्ट और दुख दूर होते हैं. माता रानी के भक्त इस दौरान माँ को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा-पाठ करते हैं. साथ ही कई जगहों पर इस दौरान नाच-गान और भजन कीर्तन भी किया जाता है. नवरात्रि के समय भजन गाना और सुनना बेहद शुभ माना जाता है. इस लेख में हमने माता रानी को समर्पित एक प्रसिद्ध भजन के लिरिक्स को प्रस्तुत किया है, जो कि कुछ इस प्रकार है…

निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना- भजन

निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना
निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना
हो की झूली रे झूली ना
की मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली ना

झूलत झूलत माई के लगली पियसिया की चली रे गईली ना
झूलत झूलत माई के लगली पियसिया की चली रे गईली ना
मलहोरिया दुवरिया मईया चली रे गईली ना
मलहोरिया दुवरिया मईया चली रे गईली ना

सुतल बाड़ू की जागल ऐ मलिनिया हो की बून्द एक ना
सुतल बाड़ू की जागल ऐ मलिनिया हो की बून्द एक ना
हमके पनिया पियाई द मालिन बून्द एक ना

कईसे के पनिया पियाई ऐ सितली मईया मोरे गोदिया
कईसे के पनिया पियाई ऐ सितली मईया मोरे गोदिया
हो की मोरे गोदिया
बाड़े बलका नादान मईया मोरे गोदिया
बाड़े बलका नादान मईया मोरे गोदिया

बलका सुता द मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना
बलका सुता द मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना
हो की बून्द एक ना
हमके पनिया पियाई दs मालिन बून्द एक ना

बलका सुतवली मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना
बलका सुतवली मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना
हो की बून्द एक ना
मईया के पनिया पियवली मालिन बून्द एक ना

जईसे जईसे मालिन तू हमके जुड़ववलु की ओईसे ओईसे ना
जईसे जईसे मालिन तू हमके जुड़ववलु की ओईसे ओईसे ना
हो की ओईसे ओईसे ना


तोहार बलका जुड़ास मालिन ओईसे ओईसे ना
तोहार मालिया जुडास मालिन ओईसे ओईसे ना
निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना
हो की झूली रे झूली ना
की मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली ना

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: Shardiya Navratri 2025 Day 4: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की आराधना होती है, जानें पूजा विधि, मंत्र और प्रिय भोग