Masik Kalashtami 2025 Mantra: मासिक कालाष्टमी पर करें इन मंत्रों का जप, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट
Mashik kalaahtami 2025 Mantra: फाल्गुन महीने की कालाष्टमी, 20 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी.इस दिन काल भैरव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और काल दोष से मुक्ति मिलती है. इस दिन इन मंत्रों का जप करें.
Masik Kalashtami 2025 Mantra: वैदिक पंचांग के मुताबिक, 20 फरवरी 2025 को फाल्गुन महीने की कालाष्टमी है.यह पर्व हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. वहीं इस तिथि को काल भैरव देव की पूजा की जाती यह दिन काल भैरव को समर्पित होता है.साथ ही ज्योतिषी के अनुसार विशेष सरकारी पद पर सफलता प्राप्त करने के लिए कालाष्टमी का व्रत रखना शुभ फलदायक माना जाता है. साथ ही ऐसी मान्यता है कि इस व्रत विधि को करने से जातकों की सभी मनवांछित मनोकामनाएं पूरी होती और सारी काल दोष से मुक्ति मिलती हैं.ज्योतिषियों की मानें तो फाल्गुन महीने की अष्टमी तिथि पर कई मंगलकारी कार्य के शुभ योग बन रहे हैं.माना जा रहा है कि इन योग में भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की आराधना करने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा.अगर आप भी काल भैरव देव की वरदान के भगीदार बनना चाहते हैं, तो कालाष्टमी पर पूरी श्रद्धा,भक्ति भाव से काल भैरव देव स्वरूप की पूजन अवश्य करें.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर न करें ये सारे काम, उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
धर्म शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
कालाष्टमी पर करें काल भैरव के इन नामों वाले मंन्त्रों का जप
- ॐ ह्रीं भैरवाय नम
- ॐ ह्रीं विराजे नम:
- ॐ ह्रीं क्षत्रियाय नम:
- ॐ ह्रीं भूतात्मने नम:
- ॐ ह्रीं सिद्धाय नम:
- ॐ ह्रीं सिद्धिदाय नम:
- ॐ ह्रीं सिद्धिसेविताय नम:
- ॐ ह्रीं कंकालाय नम:
- ॐ ह्रीं कालशमनाय नम:
- ॐ ह्रीं कला-काष्ठा-तनवे नम:
- ॐ ह्रीं कवये नम:
- ॐ ह्रीं खर्पराशिने नम:
- ॐ ह्रीं स्मारान्तकृते नम:
- ॐ ह्रीं रक्तपाय नम:
- ॐ ह्रीं श्मशानवासिने नम:
- ॐ ह्रीं मांसाशिने नम:
- ॐ ह्रीं पानपाय नम:
- ॐ ह्रीं त्रिनेत्राय नम:
- ॐ ह्रीं बहुनेत्राय नम:
- ॐ ह्रीं पिंगललोचनाय नम:
यह भी पढ़ें: इसलिए मनाई जाती कालाष्टमी, जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व
