Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर निकली बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात, भूत-पिशाच बने बाराती, शिव-पार्वती का हुआ विवाह

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर दुल्हन की तरह धनबाद में शिवालय सजाए गए थे. हर-हर महादेव के जयकारे से कोयलांचल गूंज रहा था. बारात में भव्य झांकियां शामिल हुईं. भूत-पिशाच बाराती बने. रात में शिव-पार्वती का शुभविवाह हुआ.

By Guru Swarup Mishra | February 27, 2025 5:45 AM

Mahashivratri 2025: धनबाद-महाशिवरात्रि पर बुधवार को हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठे. इस अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए अल सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी. दोपहर बाद तक पूजा के लिए श्रद्धालु आते रहे. इस दौरान भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां तड़के ही मंदिरों के पट खोल दिये गये थे. शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शहर के त्रिमूर्ति मंदिर, विनोद नगर, भूतनाथ मंदिर बैंक मोड़, पुलिस लाइन, डीएस कॉलोनी, भूईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, बाबूडीह सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

बारात में शामिल झांकियों ने किया आकर्षित


परंपरा के अनुसार शाम को विभिन्न शिव मंदिरों से गाजे-बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गयी. शहर में जगह-जगह निकाली गयी शिव बारात में शामिल भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. बरात में शिवभक्त भूत-पिशाच, नर-नारी, किन्नर, गंधर्व के साथ महादेव के रूप में दूल्हा बनकर निकले. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पर बारातियों का भव्य स्वागत किया गया. शहर के भूतनाथ मंदिर बैंक मोड़, त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर, पुलिस लाइन, डीएस कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, न्यू कॉलोनी सरायढेला, बाबूडीह शिव मंदिर आदि से भोलेनाथ की बारात निकाली गयी थी.

रात में शिव-पार्वती का शुभ विवाह



शिवालयों से बरात निकलने के पहले परिछावन किया गया. शिवजी को दूल्हे की तरह सजाकर उन्हें मां पार्वती से विवाह करने के लिए विदा किया गया. महादेव की बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाराती बने. जिस इलाके से भी बरात गुजर रही थी, उसकी एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता था. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष और भक्ति गीतों से माहौल शिवमय हो गया. रात में शुभमुहूर्त पर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का शुभ विवाह कराया गया.

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह


मंडल रेल अस्पताल के पास स्थित श्रीश्री महामृत्युंजय मंदिर रेलवे कॉलोनी से बुधवार की रात बैंड बाजे के साथ भव्य शिव बरात निकाली गयी. इसमें कॉलोनी में रहने वाले महिला-पुरुष व बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बरात ने पूरी कॉलोनी का भ्रमण किया. वहीं रात में मंदिर में विवाह का आयोजन हुआ. मंदिर के पुजारी आनंद मिश्रा ने बताया कि हर साल विधि विधान के साथ शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होता है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति