Dhanbad News: पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, धनबाद में पारा नौ डिग्री पर
पहाड़ी इलाकों से आ रही पछुआ हवा के कारण ठंड का असर रात में बढ़ा हुआ है.
पहाड़ी इलाकों से आ रही पछुआ हवा के कारण ठंड का असर रात में बढ़ा हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार की शाम से ही हवा चलने का दौर जारी रहा. सुबह से ही धूप का असर रहा. पूर्वाह्न 10 बजे के बाद धूप का असर बढ़ गया. इस कारण दिन में ठंड का असर थोड़ा कम रहा. लेकिन अपराह्न तीन बजे के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया. हवा लोगों को परेशान करती रही. गलन का असर रहा.
न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी
मौसम विभाग की मानें तो न्यूनतम तापमान में और एक डिग्री की गिरावट हो सकती है. ऐसे में ठंड का असर बढ़ा हुआ रहेगा. इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के आसार हैं. हालांकि तापमान 10 डिग्री के नीचे रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
