Makar Sankranti Upay: मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से शनि और सूर्य का दोष होता है खत्म
Makar Sankranti Upay: मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से शनि और सूर्य दोष कैसे निवारण करें. जानें सरल उपाय और दान, जो जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लाते हैं.
Makar Sankranti Upay: मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है. यह हिन्दू धर्म में अत्यंत पावन पर्व माना जाता है. इस दिन सूर्य भगवान का विशेष महत्व होता है और उनकी कृपा पाने के लिए लोग दान, पूजा और व्रत करते हैं. मकर संक्रांति पर विशेष रूप से तिल और गुड़ का दान व सेवन करना बहुत शुभ माना जाता है.
तिल शनि ग्रह का प्रतीक है और गुड़ सूर्य की ऊर्जा को संतुलित करता है. इसी कारण मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का दान करने से शनि दोष, सूर्य दोष, पितृ दोष और अन्य ग्रह बाधाओं से राहत मिलती है. जो व्यक्ति इस दिन तिल और गुड़ का दान करता है, उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है. साथ ही शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और सूर्य से जुड़े दोष शांत होते हैं.
मकर संक्रांति के दिन क्या करें?
- तिल और गुड़ का दान – गरीबों, ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को तिल और गुड़ दान करें.
- तिल से बने व्यंजन – तिल के लड्डू, खिचड़ी या अन्य व्यंजन बनाकर परिवार और जरूरतमंदों को दें.
- सूर्य को जल अर्पित करें – स्नान करके सूर्य को जल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
- शनि देव का जाप – शनि देव के नाम का जाप या मंत्र पाठ करने से ग्रह दोष कम होते हैं.
मकर संक्रांति का यह पर्व केवल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मक बदलाव, समृद्धि और आशीर्वाद लाने का माध्यम भी है. इस दिन किए गए दान और उपाय पूरे साल व्यक्ति के लिए सुख, शांति और संपन्नता लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें: स्नान दान का पर्व मकर संक्रांति आज, खरमास का अंत, शुभ कार्यों की होगी शुरुआत
इसलिए इस मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का दान करना न भूलें, सूर्य को जल अर्पित करें और शनि देव के नाम का जाप करें. यह सरल उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली लाएगा.
