Maa Lakshmi Puja: क्यों होती है शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा? जानिए विशेष महत्व

Friday Lakshmi Puja 2025: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी की खास तौर पर पूजा की जाती है. आइए जानते हैं, शुक्रवार को क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा और महत्त्व.

By JayshreeAnand | November 7, 2025 8:03 AM

Maa Lakshmi Puja: कहा जाता है कि मां लक्ष्मी वहां निवास करती हैं, जहां साफ-सफाई, सकारात्मकता और सच्ची निष्ठा होती है. शुक्रवार को घर में दीप जलाना, सुगंधित फूल चढ़ाना और मां लक्ष्मी को खीर या दूध से बनी मिठाई अर्पित करना शुभ माना जाता है. जो व्यक्ति इस दिन अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करता है या जरूरतमंद की मदद करता है, उस पर मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसाती हैं.

शुक्रवार और मां लक्ष्मी का संबंध

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ है, और शुक्र ग्रह को धन, सौंदर्य, प्रेम और वैभव का कारक माना गया है. यही कारण है कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक उन्नति होती है. शुक्रवार को लक्ष्मी जी की उपासना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

पूजा का धार्मिक महत्व

शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी केवल उसी घर में स्थायी रूप से निवास करती हैं जहां सफाई, शांति और सच्ची श्रद्धा होती है. शुक्रवार को सुबह स्नान के बाद घर की अच्छी तरह सफाई करके, कमल के फूल, दूध, चावल और मिठाई से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न होती हैं और परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

शुक्रवार की पूजा से मिलने वाले लाभ

शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा करने से रोजगार और व्यापार में वृद्धि, धन की स्थिरता, और घर में खुशहाली आती है. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक संकट या कर्ज की समस्या रहती है, उन्हें शुक्रवार का व्रत रखकर मां लक्ष्मी से प्रार्थना करनी चाहिए. इससे धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

कौन सा शुक्रवार सबसे शुभ

माना जाता है कि जब शुक्रवार के दिन पूर्णिमा, अमृत सिद्धि योग या शुभ नक्षत्र बनता है, तब मां लक्ष्मी की पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा दीपावली से पहले का शुक्रवार, और शुक्रवार का व्रत भी अत्यंत फलदायी होता है.

शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा का सही समय क्या है?

सुबह स्नान के बाद सूर्योदय के समय या शाम को सूर्यास्त से पहले मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना गया है.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को क्या चढ़ाना चाहिए?

मां लक्ष्मी को कमल का फूल, खीर, चावल, मिठाई, और सफेद वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है.

क्या शुक्रवार को व्रत रखना जरूरी है?

हां, जो लोग मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, वे शुक्रवार का व्रत रख सकते हैं. इससे धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें: Tulsi Plant: घर में सूखा तुलसी का पौधा क्यों नहीं रखना चाहिए? जानिए धार्मिक मान्यता और वास्तु कारण