बुधवार को करें गणेश जी की पूजा, ये फूल चढ़ाना न भूलें
Lord Ganesh Puja Rules: बुधवार का दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर बप्पा भक्तों के सभी दुखों को दूर कर देते हैं. आइए जानते हैं कि गणेशजी को कौन सा फूल अर्पित करना चाहिए.
Lord Ganesh Puja Rules: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित किया जाता है, और उस दिन की विशेष पूजा का महत्वपूर्ण स्थान होता है. बुधवार का दिन बुद्ध ग्रह और भगवान गणेश के लिए समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि, विवेक और समृद्धि की प्राप्ति होती है. पूजा के दौरान विशेष प्रकार के फूल अर्पित करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि बुधवार को भगवान गणेश को किस फूल का अर्पण करना सबसे शुभ माना जाता है.
बुधवार को अर्पित करें ये फूल
दूर्वा घास (दूर्वा पुष्प)
बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. दूर्वा एक पवित्र घास है जिसमें तीन पत्तियाँ होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है और इससे वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि यदि श्रद्धा से 21 दूर्वा भगवान गणेश को चढ़ाई जाएं, तो सभी बाधाएँ दूर होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
गेंदे का फूल
गेंदे का फूल (विशेषकर पीले और नारंगी रंग का) बुधवार को भगवान गणेश को अर्पित किया जा सकता है. यह फूल पवित्रता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. गेंदे के फूल से की गई पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
पूजा विधि
- बुधवार की सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र के समक्ष दीप जलाएं.
- उन्हें दूर्वा घास (कम से कम 21 तंतु) और गेंदे के फूल अर्पित करें.
- “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें.
- अंत में भगवान को मोदक या गुड़ के लड्डू का भोग अर्पित करें.
