Navratri 2021: Kanya Pujan करते समय इन बातों का ध्यान रखने से मिलेगा माता का आशीर्वाद, रहेगी सुख, संपन्नता

मां दुर्गा की नौ दिनों तक चलने वाली उपासना में कन्या पूजन अत्यंत महत्वपूर्ण है. हालांकि कुछ लोग नवरात्रि की अष्टमी तिथि को भी कन्या पूजन करते हैं. लेकिन मूल रूप से नवमी तिथि को मां सिद्ध रात्रि की पूजा करने के बाद इसी दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. और इसके साथ ही नवरात्रि व्रत की समाप्ति होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 4:23 PM

कन्या पूजन के लिए 3 से 9 साल की कन्याओं को घर पर बुला कर भोजन कराने की परंपरा है. साथ में एक छोटे बालक को भी आमंत्रित किया जाता है. इस बालक को भैरव का रूप मानते हैं. भोजन के लिए काले चने की सब्जी, हलवा, पूरी और खीर बनाई जाती है. इन 9 कन्याओं को माता का रूप मानते हुए उन्हें पकवानों का भोग लगाया जाता है.

ऐसे करें कन्या पूजन

घर पर 9 कन्याओं को बुलाएं. साथ में एक बालक भी अवश्य हो. उनके लिए आसान लगाएं. सबसे पहले उनके हाथ-पैर पारंपरिक तरीके से धोएं. फिर उनका श्रृंगार करें. पैरों में आलता लगाएं. माथे पर रोली से टीका करें. फिर उन्हें भोजन परोसें. शुद्धता से बने पकवान ही खिलाएं.

उपहार देकर करें विदा

भोजन संपन्न होने के बाद कन्याओं को नारियल, फल और दक्षिणा समेत श्रृंगार के सामान उपहार में दें. कन्याओं को भोजन कराने के बाद कन्याओं के पैर छूकर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें उसके बाद सभी को सम्मान पूर्वक विदा करें.

अष्टमी तिथि कन्या पूजन का शुभ मुहूर्तः

अष्टमी तिथि आरंभ : 12 अक्टूबर रात 09 बजकर 47 मिनट से

अष्टमी तिथि समाप्त : 13 अक्टूबर रात 08 बजकर 07 मिनट पर

Also Read: Durga Puja के लिए अपने घर पर बनाएं स्पेशल खिचड़ी भोग, जानें भोग तैयार करने की सबसे आसान विधि, सामग्री

नवमी तिथि कन्या पूजन का शुभ मुहूर्तः

नवमी तिथि आरंभ :13 अक्टूबर रात्रि 08 बजकर 07 मिनट से

नवमी तिथि समाप्ति :14 अक्टूबर शाम 06 बजकर 52 मिनट पर

Next Article

Exit mobile version