Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी पर बन रहा है शुभ योग, जानें शुभ समय की पूरी जानकारी

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी 29 जनवरी 2026 को है. इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष पुण्य मिलता है. इस बार जया एकादशी पर विशेष संयोग बन रहा है, जानें विस्तार से.

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी 2026 वैदिक पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखी जाती है. इस साल यह व्रत 29 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा. इसे जया एकादशी या भौमि एकादशी भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

जया एकादशी का शुभ मुहूर्त

विवरणसमय / जानकारी
एकादशी तिथि28 जनवरी 2026, गुरुवार
एकादशी तिथि प्रारंभ28 जनवरी 2026, शाम 04:35 बजे
एकादशी तिथि समाप्त29 जनवरी 2026, दोपहर 01:55 बजे
सूर्य उदय29 जनवरी 2026, सुबह 07:12 बजे
सूर्यास्त30 जनवरी 2026, शाम 06:05 बजे
पारणा मुहूर्त (व्रत तोड़ने का समय)30 जनवरी 2026, सुबह 07:10 – 09:20 बजे
विशेष योगइन्द्र योग, रवि योग, भद्रावास योग, शिववास योग
नोट: समय आपके स्थान के अनुसार थोड़ा भिन्न हो सकता है.

जया एकादशी का शुभ योग

इस दिन विशेष योग बन रहे हैं: इन्द्र योग, रवि योग, भद्रावास योग और शिववास योग. इन योगों में पूजा करने का फल दोगुना माना जाता है.

जया एकादशी का महत्व

  • व्रत रखने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.
  • दिन भर ध्यान और भक्ति से पुण्य प्राप्त होता है.
  • विशेष योगों में पूजा करने का फल दोगुना माना जाता है.

जया एकादशी पूजा विधि और सामग्री

जया एकादशी पूजा सामग्री

  • दीपक (शुद्ध गाय का घी)
  • पुष्प और तुलसी के पत्ते
  • धूप / अगरबत्ती
  • सात्विक भोजन (भोग में तुलसी अनिवार्य)

जया एकादशी पूजा विधि

ये भी पढ़ें: जया एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ?

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
  • घर के मंदिर में दीपक जलाएं.
  • भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें.
  • तुलसी और पुष्प अर्पित करें.
  • माता लक्ष्मी की भी पूजा करें.
  • धूप और दीपक दिखाकर आरती करें.
  • सात्विक भोजन का भोग लगाएं.
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >