Holi Ke Totke: होली पर जरूर करें ये टोटके, दूर होगी आर्थिक तंगी और नौकरी का बनेगा योग

Holi Ke Totke: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन की रात बेहद खास होती है. होली पर आसान टोटकों से समस्त कार्य सिद्ध होते है, इस दिन कई प्रकार के मंत्रों की सिद्धियां भी प्राप्त की जाती हैं. आइए जानते है समस्याओं से राहत पाने के लिए होली के दिन करने वाले कुछ ज्योतिषीय उपाय के बारे में-

By Radheshyam Kushwaha | March 16, 2024 3:35 PM

Holi Ke Totke: रंगों का पर्व होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने का विधान है. होलिका दहन के दिन कुछ किए गए ज्योतिषीय उपाय और टोटके अचूक फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की रात को मनवांछित लाभ की रात माना जाता हैं. होली पर आसान टोटको से समस्त कार्य सिद्ध होते है, इस दिन अभिमंत्रित और आमंत्रित कर जड़ी-बूटी घर लाई जाती है, इसके साथ ही कई प्रकार के मंत्रों की सिद्धियां भी की जाती हैं. अगर सफल बिजनेस में कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती है तो होली के दिन कौड़ी संबंधी कुछ खास उपाय करके व्यक्ति अपने भाग्य को चमका सकता है.

होली पर करें ये खास उपाय

01- होलिका दहन की रात को गोमती चक्र लेकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाने पर नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलेगी.
02- अगर आप लंबे समय से बेरोजगार हैं, नौकरी नहीं मिल रही है तो आप होली की रात करीब 12 बजे से पहले एक नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें.
03- घर में धन नहीं रुकता है, धन हानि अधिक हो रही है, तो होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर उसे दुकान में या व्यापार स्थल पर रखें.

समस्याओं को दूर करने का टोटका

अगर आप जीवन में तमाम तरह की समस्याओं से परेशान है तो होलिका दहन के दिन अपनी मुट्ठी में पीली सरसों को रख कर ले जाएं और होलिका दहन के वक्त उसे अग्नि में डाल दें.
Holi 2024: होली पर 4 घंटे 36 मिनट तक लगा रहेगा चंद्र ग्रहण, जानें इस समय रंग-गुलाल खेलने पर दोष लगेगा या नहीं

आर्थिक तंगी दूर करने के टोटके

अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो एक जटा वाला नारियल लेकर 10 के सिक्के को 7 बार कलावे से बांध लें. नारियल को दोनों हाथों में लेकर उसे होलिका दहन के वक्त अग्नि को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

नजर दोष के लिए टोटके

बिजनेस में हानि होने पर होली के दिन 7 कौड़ियां लेकर अपने ऊपर से सात बार उतार लें और होलिका दहन वाली अग्नि में डाल दें. ऐसा करने पर धन लाभ का योग बनेगा. बिजनेस में लाभ होगा.

अच्‍छी सेहत के लिए टोटके

अगर आप काफी समय से बीमार हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप सेहतमंद बने रहें तो आपको होलिका दहन के दिन श्रीफल लेकर 7 बार उसे अपने ऊपर से एंटी क्लॉक वाइस घुमा कर अग्नि को अर्पित कर देना चाहिए.

घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के टोटके

अगर घर के सदस्यों में आपसी टकराव है या फिर पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगड़े अधिक हो रहे हैं, तो आपको होलिका की राख को एक कागज में लपेट कर घर के किसी कोने में रख देना चाहिए, इसके साथ ही आप होलिका दहन वाले दिन घर की चौखट में चौमुखी दीपक रख दें.
(यह उपाय मान्यताओं पर आधारित है, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Next Article

Exit mobile version