Happy Kali Puja 2025 Wishes: अंधकार पर उजाले की जीत हो … काली पूजा पर अपनों को यहां से दें शुभकामनाएं

Happy Kali Puja 2025 Wishes: कार्तिक मास की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली काली पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन मां काली की आराधना से नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में शक्ति, समृद्धि और सुख का वास होता है. इस शुभ अवसर पर अपने अपनों को भेजें काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

By Shaurya Punj | October 19, 2025 11:24 AM

Happy Kali Puja 2025 Wishes: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हर साल काली चौदस/काली पूजा का पर्व मनाया जाता है। यह दिन मां काली को समर्पित होता है. इस पावन मौके पर अपने प्रियजनों को काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं भेजें.

Happy Kali Puja 2025: अच्छाई की बुराई पर विजय हो

अच्छाई हमेशा बुराई पर जीत हासिल करे,
हर जगह आपका नाम और सम्मान बढ़े।
मिलकर खुशियों के साथ मनाएं काली चौदस।
काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Kali Puja 2025: मां महाकाली करें कृपा

मां आदि शक्ति महाकाली आपके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि भर दें।
ऐसी मां को शत्-शत् नमन।
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं!

Happy Kali Puja 2025: मां काली सबकी जननी हैं

वो जननी हैं, वही मां काली हैं,
उनके दर पर कोई खाली नहीं लौटता।
Happy Kali Puja 2025!

Happy Kali Puja 2025: मां काली देती हैं शक्ति और सुरक्षा

देवी काली में वो शक्ति है
जो अपने भक्तों को नकारात्मकता और भय से बचाती हैं।
काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Kali Puja 2025: मां काली करती हैं रक्षा हर संकट से

मां काली अपने भक्तों को बुराई, दुर्भाग्य और नकारात्मकता से दूर रखती हैं,
क्योंकि वे शक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप हैं।
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं!

Happy Kali Puja 2025: अंधकार पर उजाले की जीत हो

कह दो अंधेरों से कि अब वो कहीं और जाए,
क्योंकि मां काली की रोशनी ने सबको जगमगाया है।
काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Kali Puja 2025: गुड़हल के फूल के बिना अधूरी है काली पूजा, जानें माता को क्यों प्रिय है यह फूल

Happy Kali Puja 2025: दीयों से जीवन में उजाला हो

दीयों की रोशनी से हर अंधेरा मिट जाए,
आपकी हर इच्छा पूरी हो जाए।
काली चौदस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Kali Puja 2025: खुशियों से खिले रहें जीवन के फूल

आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियों के फूल खिलें,
कभी दुःख या कांटों का सामना न हो।
काली चौदस 2025 पर यही हमारी शुभकामना!