Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: छठ मइया की जय हो … छठ महापर्व के सांध्य अर्घ्य पर अपनों को भेजें ये बधाई
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: छठ महापर्व के तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाती है. इसे सांध्य अर्घ्य कहा जाता है, जो आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. इस खास मौके पर आप भी अपने अपनों को भेजें प्यार और शुभकामनाओं से भरे ये सुंदर संदेश.
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya Wishes: लोकआस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हो चुका है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है। छठ पूजा चार दिनों तक चलती है और हर दिन का अपना विशेष महत्व होता है. पहले दिन नहाय-खाय से व्रत की शुरुआत होती है, दूसरे दिन खरना मनाया जाता है, जिसमें गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद बनाया जाता है. तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है, जिसे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का दिन कहा जाता है. इस साल सांध्य अर्घ्य आज सोमवार 27 अक्टूबर को दिया जाएगा.
आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
इस दिन व्रती महिलाएं और पुरुष घाटों या जलाशयों के किनारे एकत्र होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. यह परंपरा केवल छठ पूजा में निभाई जाती है, क्योंकि बाकी व्रतों में उगते सूर्य की ही पूजा होती है. छठ के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह पर्व समाप्त होता है। धार्मिक मान्यता है कि छठ मइया और सूर्य देव की पूजा से संतान की सुख-समृद्धि, परिवार का कल्याण और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
जैसे ही छठ पर्व शुरू होता है, लोग अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं भेजने लगते हैं। खासकर संध्या अर्घ्य के अवसर पर संदेशों का सिलसिला और भी बढ़ जाता है। आप भी अपने अपनों को इन सुंदर शुभकामनाओं के जरिए बधाई दे सकते हैं —
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: छठ मां हैं बहन …
“छठ मां हैं बहन और सूर्य देव हैं भाई,
हर दिन हो आपका खास, छठ पर्व सांध्य अर्घ्य की शुभकामनाएं।”
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: संध्या अर्घ्य के इस शुभ अवसर …
“संध्या अर्घ्य के इस शुभ अवसर पर,
सूर्य देव की कृपा से पूरी हों आपकी हर मनोकामना।”
छठ पूजा 2025 सांध्य अर्घ्य की बधाई
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: छठ मइया की जय हो …
“छठ मइया की जय हो,
आपका घर रहे खुशियों और समृद्धि से भरा।”
छठ पूजा 2025 सांध्य अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: जब घाट किनारे करेंगे सूर्य को नमन …
“जब घाट किनारे करेंगे सूर्य को नमन,
छठ मइया करें सब दुखों का शमन।”
छठ पूजा 2025 सांध्य अर्घ्य की बधाई
ये भी देखें: आज छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: छठ मइया का आशीर्वाद सदा बना रहे ..
“छठ मइया का आशीर्वाद सदा बना रहे,
दिन दुगुना-रात चौगुना आपका नाम बढ़े।”
छठ पूजा 2025 सांध्य अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath 2025 Sandhya Arghya: आपके जीवन में छठ पूजा की रौशनी ..
“आपके जीवन में छठ पूजा की रौशनी
खुशियां और सफलता लेकर आए।”
छठ पूजा 2025 सांध्य अर्घ्य की बधाई
छठ पर्व न सिर्फ एक व्रत या परंपरा है, बल्कि यह आस्था, विश्वास और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का उत्सव है. सूर्य को अर्घ्य देने की यह सुंदर परंपरा जीवन में उजाला, स्वास्थ्य और नई ऊर्जा भर देती है. सांध्य अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं!
