Gita Jayanti 2025: आज गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी का शुभ संयोग, जरूर करें ये उपाय

Gita Jayanti 2025: आज गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी का दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है. इस पावन दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की उपासना से पापों का क्षय, मोक्ष की प्राप्ति और जीवन में सौभाग्य बढ़ने का आशीर्वाद मिलता है. जानें कौन-से उपाय आज विशेष फल प्रदान कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | November 30, 2025 9:52 PM

Gita Jayanti 2025: 1 दिसंबर 2025, सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व लेकर आया है, क्योंकि इस वर्ष मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती दोनों का शुभ संयोग इसी तिथि पर पड़ रहा है. मान्यता है कि इस दिन व्रत, पूजा और साधना से पापों का क्षय होता है और जीवन में शांति, समृद्धि तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है. मोक्षदा एकादशी वह तिथि है जब भगवान विष्णु की आराधना का विशेष फल मिलता है, वहीं इसी दिन श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश दिए जाने की स्मृति में गीता जयंती भी मनाई जाती है. दोनों पर्वों का एक ही दिन पड़ना अत्यंत शुभ माना गया है, जिससे भक्तों पर संयुक्त कृपा के वर्षा होती है.

सुख की प्राप्ति के उपाय

इस विशेष संयोग पर यदि कोई जीवन में सुख चाहता है तो सुबह भगवान दामोदर (विष्णु) को सिंदूर अर्पित करें और ‘ऊँ गोविंदाय नमः’ तथा ‘ऊँ वामनाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें. धार्मिक मान्यता अनुसार इस उपाय से घर-परिवार में सुख और आनंद बढ़ता है.

धन और समृद्धि के उपाय

धन वृद्धि के इच्छुक भक्त 1 दिसंबर को भगवान दामोदर को कमल गट्टे अर्पित करें. साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविक्रम और मधुसूदन स्वरूप का स्मरण करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में धान्य की कमी नहीं रहती.

पराक्रम और आत्मविश्वास बढ़ाने का उपाय

यदि आप साहस और पराक्रम में वृद्धि चाहते हैं तो भगवान दामोदर को दो तुलसी पत्र चढ़ाएं और ‘ऊँ माधवाय नमः’ तथा ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का एक-एक बार जाप करें. यह उपाय आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला माना जाता है.

पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति का उपाय

पारिवारिक कलह या तनाव से मुक्ति के लिए भगवान दामोदर को दही–चीनी का भोग लगाएं. साथ ही भगवान विष्णु के केशव और श्रीधर स्वरूप का ध्यान करें. इससे परिवार में चल रही समस्याओं के समाधान का मार्ग बनता है.

प्रेम में सफलता पाने का उपाय

यदि कोई प्रेम संबंध में सफलता चाहता है तो भगवान दामोदर को रोली–चावल का तिलक लगाएं और ‘ऊँ पद्मनाभाय नमः’ तथा ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ मंत्र का पांच बार जाप करें. मान्यता है कि इससे प्रेम जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

स्वास्थ्य लाभ के उपाय

अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान दामोदर को हरे मूंग चढ़ाएं और गोविंद तथा माधव स्वरूप का ध्यान करें. इस उपाय से रोगों से मुक्ति और परिवार की सेहत में सुधार होने की मान्यता है.

ये भी पढ़ें: Gita Jayanti 2025: गीता जयंती पर क्यों पढ़ी जाती है श्रीमद्भगवद्गीता? जानें आज का विशेष आध्यात्मिक महत्व

सुखी दांपत्य जीवन के उपाय

सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए भगवान दामोदर को अबीर अर्पित करें और ‘ऊँ त्रिविक्रमाय नमः’ तथा ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का दो बार जाप करें.

सुरक्षा और सौभाग्य के उपाय

सुरक्षा की प्राप्ति के लिए लाल चंदन चढ़ाएं और वामन तथा नारायण स्वरूप का स्मरण करें. सौभाग्य प्राप्ति के लिए दो हल्दी की गांठ अर्पित करें और ‘ऊँ केशवाय नमः’ तथा ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का सात बार जाप करें.

मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती का यह महा-संयोग आध्यात्मिक उन्नति और जीवन सुधार का श्रेष्ठ अवसर माना गया है.